उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 27.07.2025

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की, अयोध्या,देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, PWD, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता- सीएम, धरातल पर दिखें योजनाएं- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा स्तर तक अपनाई जाए समन्वय- सीएम योगी, CM ग्रिड योजना,नगर निकायों को अलग से दी गई धनराशि, ‘अलग से दी गई धनराशि का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित हो’, पेयजल, जलनिकासी,सड़कों के निर्माण को दी जाए गति, ‘ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल चिन्हित कर, ‘सेतुओं के निर्माण को ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना’ से जोड़े’

➡लखनऊ-पीएम आवास के लिए 12 अरब 31 करोड़ स्वीकृत, चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मिली स्वीकृति, PM आवास योजना शहरी मिशन 2.0 के अंतर्गत स्वीकृति, आवासों की जियो टैगिंग होगी सुनिश्चित, हर लाभार्थी को मिलेगा 2.5 लाख अनुदान

➡लखनऊ-रिटायर्ड DIG राकेश शुक्ला से साइबर फ्रॉड, राकेश शुक्ला से 175000 रुपये से अधिक की ठगी, बलविंदर कुमार के नाम से भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट, घरेलू सामान सस्ते दाम पर मिलने की दी जानकारी, जालसाज ने असिस्टेंट कमांडेंट संतोष कुमार बन भेजा मैसेज, घरेलू सामान की फोटो भेज 1,10,000 रुपये की बताई कीमत, राकेश शुक्ला से 175000 रुपये से अधिक रुपये ट्रांसफर कराए, पेमेंट होने के बाद भी नहीं मिला कोई घरेलू सामान, पैसे ट्रांसफर करवाकर जालसाजों ने मोबाइल स्विच ऑफ किया, राकेश शुक्ला ने हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया, हजरतगंज के अलीशा अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं

➡लखनऊ-22 नए IPS अफसरों को ट्रेनिंग के बाद मिली पोस्टिंग, 2021, 2022, 2023 बैच के अफसरों को पोस्टिंग, सभी अफसरों को ASP, ACP के पद पर तैनाती मिली, विनायक गोपाल भोसले को सीतापुर में पोस्टिंग मिली, राजेश गुनावत फिरोजाबाद, अरीबा नोमान को झांसी, कृतिका शुक्ला को कमिश्नरेट प्रयागराज में तैनाती, देवेश चतुर्वेदी अयोध्या, विवेक तिवारी को खीरी, आलोक राज नारायन को हरदोई में मिली पोस्टिंग, माविस टक को बांदा, गौतम राय को बिजनौर, महाडिक अक्षय को आगरा में मिली तैनाती प्रशांत राज प्रतापगढ़, सिद्धार्थ के मिश्रा मुजफ्फरनगर

➡लखनऊ-सुपारी लेकर हमला करने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, देवराज,आदित्य, शिवम को पुलिस ने किया अरेस्ट, सुपारी लेकर आरोपियों ने किया था जानलेवा हमला, 65 हजार रुपए की सुपारी लेकर किया था हमला, हमले में पीड़ित समर सिंह हुआ था गंभीर घायल ., हमला करवाने वाले मुख्य अभियुक्त प्रॉपर्टी डीलर, पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को जांच में शामिल नहीं किया, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-यूपी के 22 पीसीएस अधिकारियों को मिला तोहफा, 22 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को IAS में पदोन्नति , कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग DoPT ने जारी की अधिसूचना, चयन सूची 2023 और 2024 के तहत हुई नियुक्ति भानु प्रताप यादव, विधान जायसवाल IAS बने, राजेश कुमार सिंह, बलराम सिंह IAS बने, शैलेन्द्र कुमार भाटिया, देवी प्रसाद पाल IAS बने, अंजू लता, जय नाथ यादव, गुलाब चंद्र IAS बने, राम सुरेश वर्मा, रण विजय सिंह, दयानंद प्रसाद IAS बने, विनोद कुमार गौड़, सचिन कुमार सिंह IASअफसर बने, विवेक कुमार श्रीवास्तव, बसंत अग्रवाल IAS बने, वंदिता श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार सिंह IAS बने, विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार IAS अफसर बने, योगेन्द्र कुमार और नीलम IAS अफसर बने

➡नोएडा -सैलूनकर्मी महिला ने साथी कर्मी पर लगाया आरोप, महिला ने साथी कर्मी पर धर्मांतरण का लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने,धर्मांतरण का आरोप, रोजा रखवाकर मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप , आरोपी सैलून पर काम करने के दौरान संपर्क में आया, पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई, पुलिस के साथ-साथ कोर्ट में मदद की गुहार लगाई, सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का मामला

➡श्रावस्ती-जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न, प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक, बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई, बैठक में जनप्रतिनिधियों की समस्याएं भी सुनीं, बैठक के बाद 5 लाभार्थियों को खेल किट का वितरण, डीएम ने प्रभारी मंत्री को गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट की, जनप्रतिनिधियों सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद

➡दुबई-एशिया कप की तारीखों का ऐलान, भारत-पाक का मैच 14 सितंबर को, UAE में होगा एशिया कप 2025, UAE में 9 से 28 सितंबर तक आयोजन, टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा

➡गाजीपुर-मंत्री दयाशंकर मिश्र का बयान, SIR के सवाल पर बोले मंत्री दयाशंकर मिश्र, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, विपक्ष अपने वजूद के लिए लड़ रहा, विपक्ष बाल की खाल निकालने में लगा, बुलडोजर जुल्म, ज्यादती के खिलाफ

➡बुलंदशहर-पुलिस लाइन में ट्रेनी सिपाही ने खाया जहर, पुलिस ने गंभीर हालत में कराया भर्ती, हाथरस का रहने वाला है ट्रेनी सिपाही भूपेंद्र, कल घर से पुलिस लाइन लौटा था ट्रेनी सिपाही, सुसाइड प्रयास की वजह तलाशने में जुटी पुलिस, पुलिस लाइन ट्रेनी सिपाहियों के हॉस्टल का मामला

➡बरेली में सपा नेताओं की गुंडागर्दी, गाड़ी हटाने को लेकर जमकर विवाद, सपा कार्यालय के बाहर व्यापारी को पीटा, समर्थ मिश्रा, अविनाश मिश्रा ने पीटा, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव ने भी पीटा, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप की मौजूदगी में पीटा, पड़ोसी व्यापारी की बेरहमी से लात घूंसों से पिटाई, कोतवाली थाना क्षेत्र के सपा कार्यालय के बाहर की घटना

➡मुज़फ्फरनगर -सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का मामला, पाकिस्तान की वीडियो मुजफ्फरनगर में फैलाई , कांवड़ यात्रा को निशाना बनाकर फैलाई वीडियो, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, व्हाट्सएप ग्रुप में किया था वीडियो शेयर, आरोपियों से 3 फोन मिले, जांच में जुटी पुलिस, अब तक 13 आरोपी लोगों को भेजा गया जेल, मामले को इसी से जोड़कर की जा रही है जांच, सभी आरोपियों पर UAPA एक्ट में केस दर्ज, मुजफ्फरनगर की ककरौली पुलिस कार्रवाई में जुटी

➡हापुड़-वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का कल होगा ठहराव, ट्रेन का कल हापुड़ स्टेशन पर होगा ठहराव, मंत्री कपिल देव अग्रवाल दिखाएंगे हरी झंडी, बीजेपी सांसद अरुण गोविल मौजूद रहेंगे, कल सुबह 7:10 बजे हापुड़ स्टेशन पर रुकेगी वन्दे भारत

➡मैनपुरी -पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र पहुंचे मैनपुरी, पुलिस लाइन में रिक्रूट्स के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया, सैनिक सम्मेलन कर समस्याओं के सुधार के दिए निर्देश, डीआईजी ने आरक्षी प्रशिक्षुओं से वार्ता कर जाना हालचाल, मैस में भोजन की गुणवत्ता, परिसर की साफ सफाई देखी

➡ग्रेटर नोएडा -शारदा विवी की छात्रा का सुसाइड का मामला, सुप्रीम कोर्ट के बाद अब महिला आयोग सख्त, राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया, आयोग की अध्यक्ष ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट, डीजीपी से तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, परिवार ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की

➡बाराबंकी -कारगिल विजय दिवस पर भूपेंद्र चौधरी का बयान, भारत के गर्व व स्वाभिमान का पर्व, ‘सेना के शौर्य का प्रतीक है कारगिल विजय दिवस’, ‘सेना ने पहलगाम का बदला 22 मिनट में लिया’, ‘22 मिनट में आतंकी ठिकानों को किया जमींदोज’, कारगिल विजय दिवस पर संगोष्ठी में पहुंचे थे भूपेंद्र

➡मुजफ्फरनगर-चलती कार बनी जलता हुआ आग का गोला, कार से उठती आग-लपटों से मची अफरा-तफरी, स्थानीय लोगों ने पानी डालकर बुझाई आग, ड्राइवर, कार सवार लोग कार से बाहर निकले, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई, नई मंडी थाने क्षेत्र के जानसठ रोड का मामला

➡अम्बेडकरनगर-मेडिकल कॉलेज के सीवर लाइन में मजदूरों की मौत, सीवर लाइन में दो मजदूरों की हुई मौत का मामला, मृतक की पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, ठेकेदार आदित्य, कॉलेज के बाबू करन पर मुकदमा, दो दिन पूर्व सीवर लाइन टैंक में फंसकर हुई थी मौत, अलीगंज थाने में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

➡मुज़फ्फरनगर -एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने की कार्रवाई, ग्राम जोला में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई, सरकारी नाले पर था भू-माफियाओं का कब्जा, नौशाद, तसव्वर व अशफाक ने डाली थी मिट्टी, जनसुनवाई में मिली थी एसडीएम को शिकायत, राजस्व टीम ने मोके पर पैमाइश कर की कार्रवाई, SDM ने दी सख्त चेतावनी दोबारा कब्जा तो FIR, बुढ़ाना तहसील के जौला गांव का था मामला

➡रामपुर-कांवड़ियों को समझाकर खुलवाया जाम, एडिशनल एसपी ने खुलवाया जाम, थाने के सामने से खुलवाया जाम, कांवड़िया लगा रहे थे थाने के सामने जाम, 2 कांवड़ खंडित होने से नराज थे कांवड़िया, थाना सिविल लाइन थाने के सामने का मामला

➡एटा -शोहदे से परेशान युवती ने आत्महत्या की कोशिश की, युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, आरोपी युवक परिजनों पर बना रहा दबाव, युवती से शादी करने के लिए बना रहा दबाव, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का मामला

Related Articles

Back to top button