
➡लखनऊ- विश्व हिंदू रक्षा परिषद की सनातन हेल्पलाइन, हेल्पलाइन से पहला केस मोहनलालगंज से आया, टीम ने युवती को धर्मांतरण के जाल से निकाला, हेल्पलाइन में राज्यवार हेल्प डेस्क बनाई गई है, आगरा और आसपास के इलाकों से ज्यादा कॉल
➡कानपुर – एयरफोर्स, आर्मी जवान के घर में चोरी, एयरफोर्स जवान की वर्दी ही चुराई, वर्दी में थे उसके पहचान पत्र, दस्तावेज, मोबाइल समेत दस हजार नगदी चोरी, आर्मी जवान के निर्माणाधीन मकान में चोरी, मकान की वायरिंग खोल कर ले गए चोर, चोरी की पूरी वारदात कैमरे में रिकॉर्ड हुई, बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना का मामला
➡आगरा – अंग्रेजी शराब तस्करी के कारोबार का भंडाफोड़, हरियाणा से बिहार हो रही थी शराब की तस्करी, 341 पेटी में 3 हजार 46 लीटर शराब बरामद, 25 लाख रुपये बताई जा रही शराब की कीमत, सोनीपत का संदीप, बागपत का कुलदीप गिरफ्तार, पशु चारे में छुपाकर होती थी शराब की तस्करी, अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस, बिहार में शराब बंदी के चलते महंगे में बेचते थे, थाना कमला नगर पुलिस ने की कार्रवाई
➡मिर्जापुर- निजी स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र की पिटाई, मामूली गलती पर टीचर ने बेरहमी से पीटा, बाल खींचकर दीवार से कई बार लड़ाया- परिजन, पिटाई से डरे छात्र ने स्कूल जाने से मना किया, अंबिका देवी सीनियर सेकेंड्री स्कूल का मामला, हलिया थाना क्षेत्र के पंवारी कलां में है स्कूल
➡हमीरपुर- फर्जी शिकायत से परेशान किसान ने दी जान, छेड़खानी की फर्जी शिकायत करने से आहत था, किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, महिला के परिजन 10 लाख की कर रहे थे मांग, राजीनामे के नाम पर 10 लाख रुपये मांग रहे थे, कुरारा थाना क्षेत्र के बचरौली गांव का मामलाa
➡पीलीभीत – चोरों, डकैतों से क्षेत्र को लोगों में दहशत, किसान के घर में चोरी की बड़ी वारदात, जेवर, नगदी सहित 16 लाख रुपये की चोरी, चोरी, डकैती से दहशत में रात भर जागे लोग, पूरनपुर के गांव मुजफ्फरनगर में हुई चोरी
➡गोंडा- चलती बाइक से युवक का जानलेवा स्टंट, सीट पर खड़े होकर बाइक चला रहा युवक, स्टंटबाज युवक का नाम रविंदर यादव, नवाबगंज इलाके का बताया जा रहा वीडियो, गोंडा, अयोध्या क़ी सड़कों पर शूट किया वीडियो
➡हापुड़- नाबालिग किशोरी को अगवा कर ले गए युवक, किशोरी की तलाश में भटक रहे परिजन, परिजन बरामदगी के लिए पुलिस से लगा रहे गुहार, दो नामजद सहित तीन आरोपियों पर केस दर्ज, बाबूगढ़ कोतवाल महेंद्र सिंह बरत रहे ढील, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का मामला
➡एटा- कहासुनी में भाभी, भतीजे को मारी गोली, पुलिस ने दोनों को कराया भर्ती, इलाज जारी, चक्की में टूटे पत्थर फेंकने पर हुआ था विवाद, बड़े भाई, छोटे भाई ने छिपकर खुद को बचाया, पिलुआ थाना क्षेत्र के करमपुर धर्मपुर की घटना
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान, मोदी जी ने देशहित को सिद्धांत माना- गोयल, कई मुद्दों पर उन्होंने देश का दिल जीता- गोयल, पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया – पीयूष गोयल, भारत आज मजबूती से आगे बढ़ रहा – गोयल, भारत के हितों के साथ समझौता नहीं- गोयल
➡पीलीभीत -चोरों, डकैतों से क्षेत्र को लोगों में दहशत किसान के घर में चोरी की बड़ी वारदात, जेवर, नगदी सहित 16 लाख रुपये की चोरी, चोरी, डकैती से दहशत में रात भर जागे लोग, पूरनपुर के गांव मुजफ्फरनगर में हुई चोरी
➡उन्नाव -BEO विनोद कुमार पाण्डेय की संदिग्ध मौत, बेसिक शिक्षा विभाग में बिछिया ब्लॉक में तैनात थे , BEO का आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, सदर कोतवाली के सिविल लाइन स्थित आवास का मामला
➡ललितपुर-डूबने से अलग अलग क्षेत्रों में 2 की मौत, जाखलौन में दसवीं के छात्र की मौत हुई, छात्र कृष्ण की कुएं डूबने से दर्दनाक मौत, कल्याणपुरा में 60 वर्षीय किसान की मौत, बारिश से किसानों के खेत पानी से लबालब, बारिश ने ललितपुर में 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा, ललितपुर में डूबने से एक माह में हुई 7 मौतें
➡रायबरेली-मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान, बिजली कटौती, पानी, खाद की किल्लत पर बोल, अधिकारियों के साथ बैठक की गई है, मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है, जल्द समस्या से लोगों को निजात मिलेगी
➡लखनऊ-जीरो पावर्टी की पहली लाभार्थी बनीं रूबी, रूबी का बनने लगा सपनों का आशियाना, रूबी के परिवार को चुना था पहला लाभार्थी, मुख्य सचिव ने चुना था अभियान का पहला लाभार्थी , रूबी के पति को पहले ही सरकार दिला चुकी है नौकरी, आवास बनाने के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान, बरसात में झोपड़ी में टपकता था पानी, गोसाईगंज के सिलौली गांव की है रूबी
➡मथुरा-वृंदावन में बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध, हरियाली तीज से पहले सुरक्षा कड़ी, शनिवार, रविवार को बाहरी वाहन प्रतिबंधित, चार जोन और 18 सेक्टर में बंटा वृंदावन, पुलिस के साथ पीएसी जवान तैनात रहेंगे
➡लखनऊ-सीएम योगी कुश्ती खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे, नागपंचमी पर कुश्ती खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे , गोरखनाथ मंदिर में होगी प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता, मंदिर में होगी 2 दिवसीय प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण,आशीर्वचन के लिए मौजूद रहेंगे सीएम योगी, खेल मंत्री करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन, प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय पहलवान करेंगे प्रतिभाग
➡मैनपुरी -कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर बोले, समाज में तमाम तरीके के लोग हैं, जरुरी नहीं हम हर बात का जवाब दें, ‘इस तरह के बयान सस्ती लोकप्रियता के लिए’
➡शामली -आर्मी के जवान की बीमारी के चलते मौत, हरियाणा के अंबाला आर्मी कैंट में तैनात था , बीमारी के चलते आर्मी जवान राहुल की मौत, चंडीगढ़ के पीजीआई में चल रहा था इलाज, अंतिम यात्रा में MLA प्रसन्न चौधरी मौजूद