GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
गोंडा :ट्रैक्टर से जोताई रोकने पर महिला के साथ मारपीट, पांच के खिलाफ केस दर्ज

परसपुर (गोंडा)। खेत की जोताई को लेकर हुए विवाद में गांव की एक महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ग्राम नरायनपुर जैसिह निवासी श्रीमती गायत्री सिंह पत्नी लवकुश सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि जब वह खेत की जोताई के लिए ट्रैक्टर बुलवाकर कार्य करवा रही थीं, तभी विपक्षीगण सुरेश सिंह उर्फ बबलू, शिव कुमार सिंह, सभाजीत उर्फ गुड्डू सिंह, अमित सिंह आदि ने ट्रैक्टर चालक को जोताई से रोकने का प्रयास किया। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उनके घर के सामने काली सड़क पर उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और लाठी-डंडे से पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


