गोंडा : महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ,पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित



परसपुर (गोंडा) : नगर पंचायत परसपुर स्थित स्थानीय महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा व युवा समाजसेवी राहुल सिंह चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुवात की। नगर व ग्रामीण क्षेत्र की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

वहीं नीट परीक्षा में सफलता उत्तीर्ण करने वाली लोहंगपुर पूरे पंडित निवासी शशि पांडेय, परसपुर कस्बा निवासी श्रेया सोनी को मेडल, प्रशस्ति पत्र, पुष्पमाला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 1991 में मैं सांसद बना उस समय गोंडा की स्थिति शिक्षा के क्षेत्र में पीछे से तीसरी थी। 1992-93 में मैंने नारा दिया—स्वस्थ गोंडा, साक्षर गोंडा और हरा-भरा गोंडा। मैं लगातार 22-23 साल से किसी न किसी बहाने अपने मंडल के बच्चों से मिलता रहता हूँ। कभी प्रतिभा सम्मान, कभी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों से मिलता रहता हूँ। उन्होंने कहा “तुझे सूरज कहूँ या तुझे चंदा, तुझे चांद कहूँ या तारा, मेरा नाम करेगा रौशन जग में मेरा राज दुलारा”, “वो नन्हे से फरिश्ते तुझसे कैसा नाता, तुझे देखने को तरसे क्यों हर घड़ी निगाहें, क्यों बेचैन सी रहती हैं तेरे लिए ये बाहें” आदि गीतों से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि मन हम अपने मन के गुलाम हो गए हैं, ये हर आदमी को भटकाता है। एक दिन में 60 हजार से 70 हजार विचार आदमी के अंदर पैदा होते हैं, हम सोते भी रहते हैं तो भी विचार चलते रहते हैं। दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प से मन को अपने वश में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग, अच्छी किताबें, अच्छे गीत ये सब आपको अच्छे ज्ञान देंगे। नकारात्मक चीजों से दूर रहो। दुनिया में सफल इंसान अपनी कमी को ढूंढते हैं और मूर्ख व्यक्ति दूसरों की कमी ढूंढता है। उन्होंने कहा दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसके लिए पच्चीस घंटे का समय होता है जो अपने समय का सही प्रबंधन करते हैं, वे सफल हो जाते हैं, जो समय का प्रबंधन सही से नहीं करते, वे कभी सफल नहीं हो पाते। अपना लक्ष्य व रास्ता पता होना चाहिए। किसी काम को कल पर मत टालो।

उन्होंने कहा कि एक जनवरी से आठ जनवरी तक कथा का आयोजन होगा, जिसमें हजारों बच्चे कथा को सुनेंगे। कार्यक्रम के दौरान संयोजक डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि परसपुर क्षेत्र के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट सत्र 2024 – 2025 में उत्कृष्ट परिणाम मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच पर प्रमुख रूप से समाजसेवी राहुल सिंह चौहान, शारदेन मोहन सिंह, डॉ परमेश्वर सिंह, त्रिलोकी सिंह, डॉ एसपी सिंह, डॉ अरुण सिंह, मुरलीधर मिश्रा, संदीप सिंह मोनू, संतोष पांडेय, रामकुमार पांडेय, भूपेंद्र सिंह, इन्द्रप्रताप सिंह, कुँवर बहादुर सिंह, महंत बलरामदास, अनंत दुबे, श्याम सुंदर पांडेय, कुँवर राजेन्द्र सिंह, टीके सिंह, धर्मराज सिंह, गजेंद्र सिंह, राजीव शुक्ला, डॉ वीना सिंह, डॉ सीमा तिवारी, डॉ श्रेयशी सिंह ठाकुर , रघुनाथ, सतीश सिंह, दयाशंकर मिश्रा, उमाशंकर सिंह समेत हजारों छात्र छात्राएं एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे ।


