
शुक्रवार -18- जुलाई -2025
👇https://www.shekharnews.com
एक लोटा जल, सभी समस्याओं का हल
===========================
1) पीएम मोदी आज बिहार और बंगाल को देंगे करोड़ों की सौगात; मोतिहारी और दुर्गापुर में जनसभा भी होगी
2 )I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक 19 जुलाई को, मानसून सत्र को लेकर चर्चा होगी, TMC-AAP शामिल नहीं होंगी; लोकसभा चुनाव के बाद दूसरी बार मीटिंग
3 )राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर, दबाव में न हो कोई समझौता’, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर कांग्रेस का बयान
4) भारत की ताकत देख*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *शुक्रवार -18- जुलाई -2025* 👇*==एक लोटा जल, सभी समस्याओं का हल**===========================**1* पीएम मोदी आज बिहार और बंगाल को देंगे करोड़ों की सौगात; मोतिहारी और दुर्गापुर में जनसभा भी होगी*2* I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक 19 जुलाई को, मानसून सत्र को लेकर चर्चा होगी, TMC-AAP शामिल नहीं होंगी; लोकसभा चुनाव के बाद दूसरी बार मीटिंग*3* राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर, दबाव में न हो कोई समझौता’, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर कांग्रेस का बयान*4* भारत की ताकत देख रही दुनिया, ओडिशा में अग्नि-I और पृथ्वी-II का सफल परीक्षण; थर-थर कापेंगे दुश्मन!*5* ‘दोहरा मापदंड नहीं चलेगा…’, रूस से तेल खरीद पर NATO चीफ को भारत का करारा जवाब*6* मोदी को बीजेपी की नहीं, बीजेपी को मोदी की जरूरत; 75 साल में रिटायरमेंट वाली चर्चा पर- निशिकांत दुबे,बीजेपी सांसद ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा है कि 2029 में मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना बीजेपी की मजबूरी है, उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी*7* देवेंद्र फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, दावा- नेता विपक्ष पद पर चर्चा की; एक दिन पहले महाराष्ट्र CM ने कहा था- चाहें तो हमारे साथ आ जाएं*8* महाराष्ट्र विधान भवन में एनसीपी (शरद) गुट और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प, जांच के आदेश*9* भारत में इस साल 2.39 करोड़ आईफोन बने, पिछले साल से 52% ज्यादा; ट्रम्प ने इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग न करने की धमकी दी थी*10* शिकागो में ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ बड़ा विरोध-प्रदर्शन, हजारों लोगों सड़कों पर उतरे, ट्रम्प को तनाशाह बताते हुए मार्च निकाला*11* ट्रंप के पैरों में सूजन और हाथों पर चोट के निशान, व्हाइट हाउस ने कहा- घबराने की बात नहीं*12* पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन*=============================*
5 ‘)दोहरा मापदंड नहीं चलेगा…’, रूस से तेल खरीद पर NATO चीफ को भारत का करारा जवाब
6 )मोदी को बीजेपी की नहीं, बीजेपी को मोदी की जरूरत; 75 साल में रिटायरमेंट वाली चर्चा पर- निशिकांत दुबे,बीजेपी सांसद ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा है कि 2029 में मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना बीजेपी की मजबूरी है, उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी
7 )देवेंद्र फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, दावा- नेता विपक्ष पद पर चर्चा की; एक दिन पहले महाराष्ट्र CM ने कहा था- चाहें तो हमारे साथ आ जाएं
8) महाराष्ट्र विधान भवन में एनसीपी (शरद) गुट और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प, जांच के आदेश
9 )भारत में इस साल 2.39 करोड़ आईफोन बने, पिछले साल से 52% ज्यादा; ट्रम्प ने इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग न करने की धमकी दी थी
10 )शिकागो में ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ बड़ा विरोध-प्रदर्शन, हजारों लोगों सड़कों पर उतरे, ट्रम्प को तनाशाह बताते हुए मार्च निकाला
11 )ट्रंप के पैरों में सूजन और हाथों पर चोट के निशान, व्हाइट हाउस ने कहा- घबराने की बात नहीं
12 )पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन
=============================




