गोंडा : दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने उड़ाई नकदी और बीयर, सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लच्छन पुरवा, डेहरास (परसपुर–रगड़गंज मार्ग) स्थित देशी शराब और बीयर की संयुक्त दुकान में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह दुकान कस्बा परसपुर निवासी राकेश कुमार रस्तोगी की पत्नी विनीता रस्तोगी के नाम पर संचालित है। चोरों ने सबसे पहले शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्होंने पीछे की दीवार में सेंध लगाने की कोशिश की, पर वहां भी सफलता नहीं मिली। आखिरकार, चोरों ने दुकान की बगल की दीवार काटी और अंदर घुसकर ₹32,000 नकद व ₹3,840 कीमत की एक बीयर पेटी उठा ले गए। इतना ही नहीं, उन्होंने दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे और बल्ब को तोड़ डाला ताकि उनकी पहचान न हो सके। अंदर मौजूद कई अन्य शराब की पेटियों को भी उन्होंने पटक-पटककर क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे आर्थिक नुकसान और बढ़ गया। घटना के बाद पीड़ित द्वारा थाना परसपुर में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।