
➡लखनऊ-आज से सावन के पवित्र महीने की शुरुआत,दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड में खास इंतजाम,शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़,जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु,देशभर में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़,कांवड़ रूट पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम,कांवड़ रूट पर सीसीटीवी से हो रही निगरानी,कांवड़ यात्रा के रूट पर नॉनवेज दुकानें बंद
➡अयोध्या -सावन का पहला दिन आज, बढ़ाई गई सुरक्षा,अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी अलर्ट,स्टेशन पर मौजूद संदिग्ध लोगों से की पूछताछ
➡अमरोहा-आज से हो रही कांवड़ यात्रा की शुरुआत,कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट,आज से रूट डायवर्जन, एक रूट पर चलेंगे कांवड़िए,नेशनल हाईवे पर 14 क्यूआरटी टीम रहेंगी मुस्तैद,डीएम और एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश,ब्रजघाट से कई लाख श्रद्धालु आते जल भरने
➡हाथरस-खेलते समय गंदे नाले में गिरा मासूम बच्चा,गंदे नाले में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत,जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर निकाला बाहर,थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के पास की घटना
➡देवरिया -लूटपाट करने वाले बदमाशों के साथ मुठभेड़,एक बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली,एक अन्य बदमाश को पुलिस ने किया अरेस्ट,कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद,लूट की कई सोने की चेन, नगदी भी बरामद ,खुखुंदू क्षेत्र के मगहरा मार्ग पर हुई मुठभेड़
➡बाराबंकी -जमीन पैमाइश के दौरान राजस्व टीम, पुलिस पर हमला,ग्रामीणों के बीच सीमांकन को लेकर हुआ था विवाद ,विवाद के बाद जमीन की पैमाइश करने पहुंची थी टीम,ग्रामीणों ने पुलिस, राजस्व टीम पर किया हमला,हमले में दारोगा, हेड कांस्टेबल, राजस्व निरीक्षक घायल,राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार सहित 2 लेखपाल घायल,घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया,कोतवाली असंदरा पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज,6 नामजद, 15 अज्ञात आरोपियों पर केस किया दर्ज़,पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ,कोतवाली असंदरा क्षेत्र के गोसियामऊ गांव का मामला
➡रुड़की-हरिद्वार के बाद अब रुड़की में कांवड़ियों का तांडव,जिला प्रशासन लिखी गाड़ी में जमकर की तोड़फोड़,कांवड़ से मामूली टक्कर के बाद भड़के कांवड़िए,जिला प्रशासन लिखे वाहन में कांवड़ियों ने की तोड़फोड़,हरिद्वार से रुड़की तक फैला कांवड़ियों का आक्रोश,प्रशासन के लिए बन रही चुनौती
➡संतकबीरनगर-मक्का लदा अनियंत्रित ट्रक पलटा,ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत,खलासी घायल,पुलिस ने खलासी को अस्पताल में किया भर्ती,शहर कोतवाली क्षेत्र के NH 28 के पास की घटना
➡हापुड़-तीन परिवारों के पलायन की सूचना से मचा हड़कंप,झूठा केस होने का आरोप लगाकर पलायन की सूचना,पुलिस ने पहुंचकर सभी को पलायन करने से रोका,थाना सिंभावली क्षेत्र के वैठ गांव का मामला
➡हापुड़-प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी,ठगी का शिकार हुआ दारोगा श्रीकृष्ण,सिंभावली थाने में तैनात है दारोगा,दारोगा ने डाउनलोड किया था PM मुद्रा लोन का ऐप,ऐप डाउनलोड होने के बाद युवती ने 13200 रुपये ठगे,दारोगा ने थाने में की शिकायत
➡हापुड़-मिलावट के शक में 10 लीटर मैंगो जूस कराया नष्ट,जूस में अधिक रंग मिलाने पर कराया नष्ट,अन्य स्थानों से सैंपल लेकर जांच को भेजा,खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
➡बहराइच -खौलते हुए तेल की कढ़ाई में गिरकर झुलसा मासूम,सुजौली के चफरिया गांव निवासी है बच्चा नसीब खान,परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए कराया भर्ती,थाना सुजौली इलाके के चफरिया गांव का मामला
➡मेरठ -लिफ्ट देकर महिला से दुष्कर्म की वारदात,पति से विवाद के बाद घर से निकली थी महिला,लिफ्ट देने के बहाने कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म,भाजपा नेता के ड्राइवर की पत्नी से हुआ दुष्कर्म,चौकी इंचार्ज पर BJP नेता से अभद्रता का आरोप,अभद्रता का आरोप लगाकर थाने का किया घेराव,चौकी इंचार्ज से माफी मगंवाने की जिद पर अड़े भाजपाई,महिला ने शहजाद नाम के व्यक्ति पर लगाया आरोप,पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर आरोपी को पकड़ा,लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की घटना
➡रायबरेली-तेज रफ्तार बाइक सवार ने व्यक्ति को रौंदा,हादसे में व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत,बाइक सवार युवक घायल, अस्पताल में भर्ती,हचन्दपुर क्षेत्र के कठवारा के पास की घटना
➡रायबरेली-दारोगा की पिटाई का वीडियो वायरल,दरोगा को ढाबे में मौजूद लोगों ने पीटा,नीली टीशर्ट में पहुंचे दरोगा जीतेश को पीटा,17 जून का बताया जा रहा वायरल वीडियो,मामले में दारोगा की तहरीर पर केस हुआ था दर्ज,ढाबा संचालक समेत अन्य पर दर्ज हुआ था केस,पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल,ढाबे के पास लगे जाम को हटवाने गया था दारोगा ,बछरावां क्षेत्र के नीमटीकर गांव के पास का मामला
➡गोरखपुर-सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का तीसरा दिन आज,आज सुबह सीएम करेंगे पूजा अर्चना, गौसेवा,उसके बाद CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,गोरखनाथ मंदिर में लगाएंगे जनता दर्शन
➡वाराणसी-श्रवण मास का पहला दिन आज,काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़,मंगला आरती के बाद से शुरू हुआ दर्शन पूजन,मंडलायुक्त ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की
➡श्रावस्ती-श्रावस्ती में विवाहिता की मौत,परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप,पुलिस ने जुटाए साक्ष्य, शव को पोस्टमार्टम को भेजा,सिरसिया क्षेत्र के भरथा कला गांव की घटना
➡हापुड़-शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप,बहन के देवर पर लगा दुष्कर्म का आरोप,शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप,युवक ने शादी करने से किया इनकार ,पीड़िता ने पुलिस से की मामले की शिकायत ,थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का मामला
➡गोंडा -आनंद सिंह को श्रद्धांजलि देने आज गोंडा आएंगे CM,सुबह 11:30 मनकापुर में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग ,आरपी इंटर कॉलेज से जायेंगे आनंद सिंह के घर,विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन से करेंगे मुलाकात ,कीर्तिवर्धन के दिवंगत पिता को देंगे श्रद्धांजलि,दोपहर 12 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम
➡संभल -बाइक सवार 2 लोगों पर गोली मारने का आरोप,घर के आंगन में बैठा हुआ था ग्रामीण युवक,युवक के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव रफीपुर का मामला
➡हापुड़ -स्क्रैप कारोबारी ने हड़पे दो करोड़ 34 लाख रुपए,फर्जी बोगस फर्मों से कारोबार दिखा हड़पे करोड़ों रुपए ,SIB टीम ने जांच के दौरान पकड़ी फर्म ,SIB ने कार्रवाई करते हुए 21 लाख का माल सीज किया,फर्जी बोगस फर्मों से खरीद फरोख्त कर ITC हड़पी,करीब 2 करोड़ 34 लाख रुपए की आईटीसी हड़पी,कारोबारी फर्जी फर्मों के जरिए कर रहा था टैक्स चोरी,धौलाना क्षेत्र स्थित एआर प्लास्टिक मैनेजमेंट फर्म पर कार्रवाई
➡संभल -किशोर को खेलते समय सांप ने काटा,परिजन झाड़ फूंक को लेकर घूमते रहे इधर-उधर,काफी समय बीतने के बाद लेकर पहुंचे अस्पताल,इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के खसरा