
➡लखनऊ- सचिवालय के अनुसचिव के घर में घुसे बदमाश,पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर लूट, बदमाशों ने चेन, टॉप्स और अंगूठी लूटी ,महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया,इंदिरानगर में भूतनाथ मार्केट के पास की घटना,हरीश चंद्र पांडेय की पत्नी के साथ लूट, भूतनाथ चौकी से थोड़ी दूरी पर लूट की घटना, लखनऊ में अब घर में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं, घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची
➡बलरामपुर- छांगुर बाबा के साम्राज्य पर गरज रहा बुलडोजर, लगातार तीसरे दिन भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी,धर्मांतरण के मामले में छांगुर बाबा गिरफ्तार,अधिकारियों की निगरानी में चल रही कार्रवाई, उतरौला क्षेत्र के मधपुर गांव का मामला.
➡मुरादाबाद – नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला,घर से कोचिंग के लिए निकली थी छात्रा,गैर समुदाय के दो युवकों पर अपहरण का आरोप,छात्रा से छेड़छाड़ और पिटाई का भी आरोप,आरोपी अली खान और उसके साथी पर केस दर्ज, बिलारी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की घटना
➡मिर्जापुर- पिकनिक मनाने गए सैलानियों ने शोहदे को पीटा,बोकरिया फॉल पर छेड़खानी के आरोप में की पिटाई ,युवती से शराब के नशे में शोहदा कर रहा था छेड़खानी,परिजनों ने लात घूंसें, ईंट पत्थर से की शोहदे की पिटाई , देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बोकरिया फॉल का मामला.
➡अलीगढ़- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की करवाई हत्या, पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध करना पड़ा भारी, पत्नी के प्रेमी ने पति के सीने में दागी दो गोलियां,घायल व्यक्ति की मौके पर ही हुई मौत, हमलावर प्रेमी हत्याकर खुद पहुंचा थाने, विरोध में मृतक के भाई पर भी प्रेमी ने किया फायर,चेहरे, शरीर पर लगे छर्रे, बाल-बाल बचा बड़ा भाई, पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लिया, बरला थाना इलाके के मोहल्ला कोठी की घटना.
➡पीलीभीत – कार ने हाईवे पर ट्रक चालक को रौंदा,ट्रक को खड़ा कर टायर चेक कर रहा था चालक,CHC में चिकित्सकों ने चालक को किया मृत घोषित, पूरनपुर खुटार हाईवे के कजरी निरंजनपुर के पास हादसा
➡बुलंदशहर – गंगा में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी,रामघाट में गुरु पूर्णिमा पर पहुंचे श्रद्धालु,गुरुजी के आश्रम में विदेशों से भी पहुंचे भक्त , सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स अलर्ट.
➡प्रतापगढ़- CM से मिली नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रलता जायसवाल, सीएम योगी को मां ज्वाला देवी का चित्र भेंट किया, मानिकपुर में स्थित PHC को CHC बनाने की मांग,मां ज्वाला देवी धाम, शाहाबाद गंगाघाट का विकास,निकाय को स्मार्ट टाउन योजना में शामिल करने की मांग की, प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिंपू भी रहे मौजूद
➡संतकबीरनगर- किसान की दबंगों ने की पिटाई , खेत की रोपाई कर रहे किसान को पीटा,पीड़ित किसान ने पुलिस को दी तहरीर , शहर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव का मामला
➡संतकबीरनगर- 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, गांव के दो किशोरों पर केस दर्ज, धनघटा क्षेत्र की घटना
➡मैनपुरी- वकीलों का डीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन , राजस्व कोर्ट में सुनवाई को लेकर हंगामा ,राजस्व कोर्ट को डीएम ने किया बंद-वकील ,मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
➡औरैया – तीन बच्चों की हत्यारी मां को फांसी की सजा,एडीजे 3 न्यायाधीश सैफ अहमद ने सुनाई सजा,मां ने तीन बच्चों को नदी में फेंककर की थी हत्या, तालेपुर में सेग़ुर नदी में फेंककर की थी हत्या
➡सहारनपुर – आज रात 12 बजे से रुट डायवर्जन प्लान लागू , ड्रोन, CCTV कैमरों से गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, कांवड़ियों को एक क्लिक पर मिलेगी सुविधाओं की जानकारी, सहारनपुर जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी , सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन की रहेंगी नजर , कावड़ मार्ग पर जगह-जगह लगाएं गये सीसीटीवी
➡रामपुर – दलित युवक की लाठी डंडों से पिटाई,3 नामजद समेत 7 अज्ञात लोगों पर केस,जल्द आरोपियों की होगी गिरफ्तारी -SHO , थाना बिलासपुर के R.N स्कूल के पास घटना
➡उन्नाव – गंगा स्नान के दौरान पानी में डूबे चाचा,भतीजे,,गहर पुरवा घाट पर स्नान के लिए आये थे दोनों=,बेहटा कच्छ निवासी कृष्ण कुमार, ओमवीर पानी में डूबे,ग्रामीणों की भारी भीड़, कई घंटे से तलाश जारी, बांगरमऊ पुलिस मौजूद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
➡पीलीभीत – दो घरों में लाखों रुपये की चोरी से हड़कंप, छत पर चढ़कर, दीवार कूदकर घर में घुसे चोर,नगदी,जेवर टैबलेट,मोबाइल,समेत लाखों की चोरी,शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई ,परिजनों ने किया कार सवार चोरों का पीछा,नहीं लगा सुराग , माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया खास गांव में चोरी