उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें……….*

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल का संबोधन, 2017 से पहले वन आच्छादन घट रहा था-सीएम, प्रदेश सरकार ने वन आच्छादन को बढ़ाया-CM, 8 सालों में 204 करोड़ वृक्षारोपण किया गया-CM, वृक्षारोपण अभियान में यूपी सबसे आगे- सीएम, भविष्य को सुरक्षित करने का अभियान-सीएम, कार्बन उत्सर्जन पर्यावरण के लिए संकट-सीएम, गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिए-CM, होली,दिवाली पर फ्री रसोई गैस सिलेंडर- सीएम, पहले प्रदेश में वन माफियाओं का राज था-सीएम, कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिली-CM, हमने 37 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा-सीएम, वन माफिया जंगलों का अवैध कटान करते थे-CM, ये माफिया गरीबों पर अत्याचार करते थे- सीएम, ‘प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट नहीं’, आज यूपी के नाम से नई चमक मिलती है-सीएम, शहरों में एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई-सीएम

➡लखनऊ-एलडीए में सम्पतियों की नीलामी रोकी गई, नई भवन निर्माण उपविधि के कारण निर्णय, नए सिरे से संपत्तियों के रेट,निर्माण होंगे तय, नीलामी की पंजीकरण तिथि का एलान जल्द . होटल,ग्रुप हाउसिंग,मॉल हॉस्पिटल की है E नीलामी, विभिन्न योजनाओं में संपत्तियों की होगी E नीलामी

➡लखनऊ-नगर निगम पर अधिक सर्विस चार्ज वसूलने का आरोप, CBI कार्यालय से अधिक सर्विस चार्ज वसूलने का आरोप , CBI एसपी ने रकम वापस करने को लेकर पत्र लिखा, नगर निगम पर 1.14 लाख अधिक वसूलने का आरोप, नगर निगम की ओर से फिलहाल जांच शुरु कर दी गई

➡लखनऊ-आजाद समाज पार्टी ने रखा लखनऊ में कार्यक्रम, मुस्लिम संवाद समस्या और समाधान पर कार्यक्रम, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रहेंगे मौजूद, 12 जुलाई को अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम, मुसलमानों के सामाजिक,सियासी मुद्दों पर होगी चर्चा

➡लखनऊ-राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों को दी बधाई, एचपीवी वैक्सीनेशन के लिए बधाई- राज्यपाल, सर्वाइकल कैंसर का हमें पता नहीं चलता, इसमें कुल तीन वैक्सीन लेनी पड़ती है, 9 से 14 वर्ष,26 की उम्र में और इसके बाद, वैक्सीन की कीमत 1000 से 1200 रुपए है , सुबह 5 से 6 जागिए और एक्सरसाइज करिए, आयुर्वेदिक दवाएं हमारे लिए स्वास्थ्य वर्धक है, HPV वैक्सीनेशन पूरे प्रदेश में चलाना चाहिए

➡पटना-कन्हैया कुमार,पप्पू यादव को सुरक्षा कर्मियों ने रोका, राहुल-तेजस्वी की गाड़ी पर चढ़ने का कर रहे थे प्रयास, बिहार की सियासत में उस वक़्त हलचल मच गई, पूरे घटनाक्रम के पीछे तेजस्वी यादव की नाराज़गी है, तेजस्वी को कन्हैया और पप्पू यादव पसंद नहीं- सूत्र, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, गाड़ी के पास खड़े कन्हैया,पप्पू यादव असहज दिखे, जबकि तेजस्वी-राहुल ओपन गाड़ी में मुस्कुराते दिखे

➡अमरोहा-एक पेड़ मां के नाम की शुरुआत, कन्या गुरुकुल चोटीपुरा में पौधरोपण कार्यक्रम, पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष ने किया पौधरोपण, DM निधि गुप्ता, एसपी ने भी पौधरोपण किया, DM ने पर्यावरण बचाने के संकल्प की अपील की

➡मथुरा-सरकारी अस्पताल बना शराबियों का अड्डा, अल्ट्रासाउंड कक्ष में शराब की बोतलों का वीडियो, बरसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

➡वाराणसी -तीर्थ पुरोहित दंपति की हत्या का मामला , फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय ने किया सजा का ऐलान., भाई,पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ सजा का ऐलान, भाई, पत्नी, भतीजा,कर्मचारी को उम्रकैद की सजा , अक्षय हसन,महेंद्र प्रताप राय को 5-5 साल की सजा, कोर्ट ने 5 अन्य आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया 6 वर्ष पूर्व पुरोहित दंपति की गोली मारकर की थी हत्या, संपत्ति विवाद को लेकर 19 सितंबर 2019 में हुई थी हत्या , बेटे सुमित उपाध्याय की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस, चेतगंज थाना क्षेत्र पिशाचमोचन का मामला

➡लखनऊ-विद्युत विभाग के साथ विजिलेंस का छापा, बिजली चोरी पकड़ने के लिए हुई छापेमारी, नबीपनाह, माल में पकड़ी गई बिजली चोरी, मौर्यानगर, मामपुर, बीकेटी में पकड़ी चोरी, बिजली चोरी रोकने के लिए हुई छापेमारी

➡लखनऊ-निलंबित लेखपाल ने सुसाइड की कोशिश की, सीएम योगी ने पूरे मामले का लिया संज्ञान, CM योगी ने मामले की जांच के दिए आदेश, आयुक्त और आईजी जांच कर सौंपेंगे रिपोर्ट, CM ने लेखपाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

➡सीतापुर-प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सीतापुर पहुंचे, 2 दिवसीय दौरे पर सीतापुर पहुंचे प्रभारी मंत्री, सिधौली CHC में किया वृक्षारोपण, निरीक्षण, रेवरी स्थित गौशाला का भी किया निरीक्षण, कल कलेक्ट्रेट में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

➡प्रयागराज -महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद का मामला, भाषा विवाद पर मंत्री डॉक्टर रामदास आठवले बोले, महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विरोध जताया, हिंदी भाषा के नाम पर दादागिरी नहीं होनी चाहिए, बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी

➡आजमगढ़-पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुंचे आजमगढ़, महाराष्ट्र में हिंदी मराठी भाषा पर चल रहे विवाद पर बोले, शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए बयान पर बोले, ‘मुंबई में कोई भी रिक्शावाला मेरे घर का पता बता सकता है’

➡बांदा -संदिग्ध हालत में विवाहिता ने फांसी लगाई, विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने ससुर,जेठानी पर लगाया आरोप, ससुर,जेठानी पर हत्या कर लटकाने का आरोप, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नरैनी कस्बे की घटना

➡गोरखपुर-CM योगी का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला , पूर्वांचल एक्सप्रेस वे,JPNIC के भ्रष्टाचार पर बोले, लूट करने वाले आज उपदेश दे रहे हैं-CM योगी

➡बिजनौर -12 फीट लंबा अजगर मंदिर में घुसा, मंदिर में अजगर देख श्रद्धालुओं में हड़कंप, जंगल से निकलकर मंदिर पहुंचा अजगर, वन विभाग ने मौके से अजगर को पकड़ा, थाना हिमपुरदीपा के माड़ी गांव का मामला

Related Articles

Back to top button