गोंडा : स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परसपुर इकाई ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों ने उठाया लाभ



परसपुर (गोंडा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गोंडा की परसपुर नगर इकाई द्वारा बुधवार को स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, परसपुर मुख्य द्वार पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क परामर्श सेवाओं का लाभ लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग संयोजक आदर्श तिवारी आजाद, सामाजिक कार्यकर्ता शील कुमार सिंह, नगर मंत्री शिवम मिश्रा एवं सह मंत्री आनंद सोनी ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया।


विभाग संयोजक आदर्श तिवारी आजाद ने बताया कि परिषद आज अपने 77वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और पूरे देश में स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सेवार्थ विद्यार्थी आयाम के अंतर्गत आयोजित चिकित्सा शिविर में परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. रविन्द्र कुमार द्वारा सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव समाज हित में इस प्रकार के सेवा कार्य करती रही है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे।


कार्यक्रम में परिषद के नगर सह मंत्री आनंद सोनी, प्रदीप कश्यप, अमन सिंह, आशुतोष वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।