GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : परसपुर पुलिस की तत्परता से लापता किशोर चार घंटे में बरामद, परिजनों ने जताया आभार

परसपुर (गोंडा) : थाना परसपुर क्षेत्र के कड़रू खास गांव से लापता हुए 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने महज चार घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए टीम की सराहना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 08 जुलाई 2025 को ग्राम कड़रू खास निवासी श्रीमती डॉली सिंह पत्नी संजय सिंह ने थाना परसपुर में सूचना दी कि उनका पुत्र कृष्णा सिंह, उम्र लगभग 16 वर्ष, गांव के ही बबलू के घर शाम करीब साढ़े पांच बजे दूध लेने साइकिल से गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सूचना मिलते ही परसपुर प्रभारी निरीक्षक शारदेंदु कुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना परसपुर की पुलिस टीम सक्रिय हुई और तत्काल किशोर की तलाश शुरू कर दी गई। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने महज चार घंटे के भीतर किशोर कृष्णा सिंह को बरगदही, थाना करनैलगंज क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया और उसे सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया। बेटे को सकुशल पाकर मां डॉली सिंह और पिता संजय सिंह भावुक हो उठे और परसपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई व मानवीय संवेदना की सराहना करते हुए टीम को धन्यवाद दिया। प्रभारी निरीक्षक शारदेंदु कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस आमजन की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।

Related Articles

Back to top button