गोंडा : जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार का आरोप, राष्ट्रपति को भेजा गया शिकायत पत्र

परसपुर (गोंडा)। जल जीवन मिशन में व्यापक अनियमितताओं को लेकर आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष डी.एन. सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से इस योजना में हो रहे भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा 15 अगस्त 2019 को शुरू की गई यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। योजना का उद्देश्य 2024 तक हर घर नल से जल पहुंचाना था, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात इसके उल्टे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जल्दबाजी में निर्माण कार्य कराए गए जिनमें पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़कें काट दी गईं, लेकिन पाइप कई जगहों पर मुड़ गए या हट गए और उनकी मरम्मत तक नहीं कराई गई। अनुभवहीन ठेकेदारों को काम सौंपकर बड़े पैमाने पर लूट को बढ़ावा दिया गया। मिशन के नाम पर धन का दुरुपयोग पूरे देश में हुआ है। राजस्थान में एक मंत्री की गिरफ्तारी, मध्य प्रदेश में एक पूर्व मंत्री पर एक हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप और उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखीमपुर, सीतापुर व कासगंज जैसे जनपदों में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकियों का गिरना, इस योजना की गंभीर खामियों को उजागर करता है। जिला अध्यक्ष ने महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि पूरे देश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए गए कार्यों की सीबीआई से जांच कराई जाए, निगरानी के लिए स्थायी टीम गठित की जाए तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने विश्वास जताया है कि महामहिम इस गम्भीर विषय पर ध्यान देकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएंगी।