
➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, मंत्री गुलाब देवी जी के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना-CM, उनके घायल होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ, प्रभु श्रीराम से उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना
➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, मंत्री गुलाब देवी जी के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना-CM, उनके घायल होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ, प्रभु श्रीराम से उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना
➡लखनऊ-गर्मी में पानी के लिए तरस रहे लोग , 2 दिन से बालू अड्डे मोहल्ले में पानी नहीं , शिकायत पर भी नहीं आया घरों में पानी , 5000 हजार लोग पानी की समस्या से परेशान, जलकल के जिम्मेदारों की लापरवाही से लोग परेशान, VVIP जोन 1 के हजरतगंज बालू अड्डे का मामला
➡लखनऊ-पौधारोपण अभियान में कई IAS बने नोडल अफसर, IAS अमृत अभिजात गाजियाबाद के नोडल अफसर, कई IAS अफसरों की जिलों में लगाई गई ड्यूटी, आवास आयुक्त बलकार सिंह मेरठ के नोडल अफसर, प्रमुख सचिव अजय चौहान हापुड़ के नोडल अफसर, मुकेश मेश्राम गौतमबुद्धनगर के नोडल अफसर
➡लखनऊ-कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का स्टे, हाईकोर्ट ने CMO डॉ.हरिदत्त नेमी को बहाल किया , डॉ.हरिदत्त नेमी के निलंबन को हाईकोर्ट ने गलत माना, DM से विवाद के चलते CMO को हटाया गया था
➡देवरिया -जिले में कल बड़े पैमाने पर होगा वृक्षारोपण, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बैतालपुर कस्बे में करेंगे वृक्षारोपण, मंत्री दारा सिंह चौहान बरियारपुर में करेंगे वृक्षारोपण, 34 लाख से अधिक पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य, वन विभाग ने कई विभागों को पौधे दिए
➡नोएडा -नोएडा के तीन इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापा, CBI ने 3 इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापेमारी की , अमेरिका के नागरिकों के कंप्यूटर में छोड़ा जाता था वायरस , ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों के कंप्यूटर में छोड़ा जाता था वायरस, एंटी वायरस बेचने के नाम पर भी करते थे ठगी, काल सेंटर्स पर CBI और FBI ने की छापेमारी
वायरस को खत्म करने के लिए सिस्टम को कर लेते थे हैक
➡बस्ती-निर्माणाधीन सड़कों का MLA अजय सिंह ने किया निरीक्षण, विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास का बिछा जाल, विधायक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, सड़कों की गुणवत्ता समेत कमियों को दूर करने निर्देश, परसा परशुरामपुर से श्रृंगिनारी तक किया निरीक्षण, बैजलपुर,जगन्नाथपुर से छपिया तक किया निरीक्षण
➡पिथौरागढ़ -मुनस्यारी तहसील में लिलम के पास लैंडस्लाइड, पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिरा, चाइना बॉर्डर के करीब है लिलम इलाका, भारी लैंडस्लाइड से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया, लैंडस्लाइड के कारण लीलम-पातों रोड पूरी तरह बंद, बीआरओ की टीम रोड को खोलने में जुटी है
➡मुरादाबाद-पति ने पत्नी को ANM की नौकरी दिलाई, ANM बनते ही दूसरे युवक के प्यार में पड़ी पत्नी, पत्नी ने भाइयों संग मिलकर रची हत्या की साजिश, पति ने पत्नी और सालों पर गंभीर आरोप लगाया, नौकरी मिलते ही पत्नी का व्यवहार बदला, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है मामला
➡दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह से मिले डिप्टी CM केशव मौर्य, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिष्टाचार भेंट की, महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई-केशव
➡मुजफ्फरनगर -हिंदू संगठनों को पुलिस की चेतावनी, पहचान अभियान पर पुलिस की चेतावनी, पुलिस ने कानून हाथ में न लेने की चेतावनी दी, होटल, ढाबों की चेकिंग को लेकर चेतावनी दी, 17 हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को नोटिस, होटल ढाबों पर चेकिंग मामले में नोटिस, वैष्णों ढाबे पर पैंट उतारने के प्रयास में नोटिस, पुलिस ने पहले 6 लोगों को नोटिस दिए पुलिस ने बाद में 11 लोगों को नोटिस दिए, नोटिस के बाद हिंदू संगठनों ने ज्ञापन दिया, हिंदू संगठनों ने एसपी सिटी को ज्ञापन दिया, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एसपी ऑफिस पहुंचे
➡पुणे में तीसरी मंजिल पर ग्रिल से लटकी बच्ची, बच्ची तीसरी मंजिल पर ग्रिल में फंसकर लटकी, पड़ोस में रहने वाले फायर फाइटर ने बचाई जान, निंबालकरवाड़ी के सोनावणे बिल्डिंग का मामला
➡मुज़फ्फरनगर -कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, डीएम व एसएसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, कांवड़ मार्ग पर किया पैदल फ्लैग मार्च, संवेदनशील क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च, SSP संजय व DM उमेश मिश्रा कांवड़ पर अलर्ट, कांवड़ मार्ग पर ड्रोन-सीसीटीवी कैमरों की निगरानी
➡वाराणसी-कैंट रेलवे स्टेशन के सामने दो महिलाओं में मारपीट, महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, महिलाओं को लेकर सेक्स वर्कर होने का किया गया दावा, प्रतिदिन अनैतिक कार्य में संलिप्त महिलाए करती है मारपीट, सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज चौकी का मामला
➡वाराणसी में बदला मां गंगा का आरती स्थल, मूल स्थान से 10 फीट दूर हुई मां गंगा की आरती, गंगा के जलस्तर के बढ़ोतरी के साथ बदलता रहेगा स्थल, जलस्तर बढ़ने से काशी के घाटों का टूटा आपसी संपर्क