गोंडा : आबादी भूमि में जबरन जानवर बांधने से विवाद, महिलाओं के साथ मारपीट कर दी धमकी

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के खदरन पुरवा (भटपुरवा) गांव में आबादी भूमि को लेकर हुए विवाद में एक महिला और उसे बचाने आई युवती के साथ मारपीट व गाली-गलौज किए जाने का मामला सामने आया है। गांव निवासी खुशबू मिश्रा पुत्री माता फेर मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी राजेश पुत्र साहब शरन मिश्रा, विनीत पुत्र राजेश, सोपान पुत्र रविन्द्र कुमार तथा तन्नू मिश्रा पुत्री राजेश ने आबादी भूमि में जबरन नादा रखकर जानवर बांधने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विपक्षियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें मुक्का, थप्पड़, लात-घूंसों से मारा-पीटा। शोर सुनकर बचाव में पहुंची अनुष्का मिश्रा पुत्री प्रदीप मिश्रा को भी विपक्षियों ने मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता खुशबू मिश्रा की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।