
मुंबई से बड़ी सियासी हलचल
20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे
मुंबई में आयोजित संयुक्त रैली में महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा संदेश
राज ठाकरे का बड़ा बयान:
“मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और लड़ाई से बड़ा है। आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक मंच पर हैं। जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया हम दोनों को साथ लाने का काम!”
मराठी भाषा पर तीखी टिप्पणी
“गुजराती हो या कोई और, सभी को मराठी आनी चाहिए।
लेकिन अगर कोई ‘फालतू ड्रामा’ करे, तो कान के नीचे मारो!
मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ, जिससे पिटा है वो खुद बताए, तुम नहीं।”