उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 05.07.2025

➡लखनऊ – शातिर ठग अनिल कुमार तिवारी फैजाबाद रोड से अरेस्ट, यूनी पे टू मार्केटिंग कंपनी बनाकर की थी करोड़ों की ठगी, उन्नाव में कंपनी की ब्रांच खोलकर लोगों को फंसाया गया, करोड़ों की रकम हड़प कर ब्रांच बंदकर हुए थे आरोपी फरार, थाना कोतवाली जनपद उन्नाव में मुकदमा हुआ था दर्ज, शासन के आदेश पर मामले की विवेचना EOW कर रही थी, 9 आरोपियों में 6 आरोपी पहले गिरफ्तार,भेजे गए जेल, आज एक और आरोपी अनिल तिवारी अरेस्ट किया गया

➡लखनऊ- कृषि मंत्री ने खाद उत्पादक कंपनियों के साथ बैठक की, खाद आपूर्ति को लेकर बरती जा रही सतर्कता-कृषि मंत्री, प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं- कृषि मंत्री , 27 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है-कृषि मंत्री, केंद्र से जुलाई में 10 लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति, कालाबाजारी पर 26 FIR, 580 विक्रेताओं को नोटिस, जांच में दोषी बलरामपुर के कृषि अधिकारी निलंबित

➡लखनऊ- 8 साल बाद खुलेगा JPNIC का ताला, मरम्मत और संचालन का काम होगा शुरू, एलडीए VC की अध्यक्षता में बनी कमेटी, JPNIC की देखरेख के लिए कमेटी बनी, IGP की तर्ज पर होगा JPNIC का संचालन

➡उन्नाव- नवाबगंज के देशी शराब ठेके पर युवक की मौत, शराब ठेके के कर्मियों ने मृतक का शव बाहर फेंका, 2 जुलाई को शराब की दुकान पर पहुंचा था युवक, CCTV में दिखा मौत के बाद का पूरा घटनाक्रम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत का मामला, परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद पुलिस से की शिकायत, अजगैन थाने के कुसुम्भी गांव में है देशी शराब ठेका.

➡लखीमपुर खीरी- पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पीड़ित पिता ने पुलिस पर लगाया रूपये लेने का आरोप, दारोगा दुर्गेश शर्मा को लाइन हाजिर किया गया, 4 आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज , निघासन कोतवाली क्षेत्र का है मामला

➡जालौन- DM राजेश कुमार पांडेय की कड़ी कार्रवाई जारी, गौवंश संरक्षण, भरण पोषण के निरीक्षण का मामला, लापरवाही करने वाले नोडल अधिकारियों पर कार्रवाई, लापरवाही करने वाले 13 अधिकारियों का वेतन रोका, 5 अधिकारियों को डीएम द्वारा प्रतिकूल प्रवृष्टि, 3 से मांगा स्पष्टीकरण, 1 को कारण बताओ नोटिस, DM ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में की कार्रवाई.

➡देवरिया- स्कूल के प्रबंधक की हत्या का मामला , सौतेला बेटे ने 50 हज़ार रुपये की दी थी सुपारी, संपत्ति, जमीन के बंटवारे को लेकर हुयी थी हत्या , पुलिस ने मामले का किया खुलासा, 1 गिरफ्तार, 3 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी, रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर का मामला

➡प्रतापगढ़- मां-बाप ने बेटी को लाठी डंडे से पीटकर मार डाला, हत्या के बाद बेटी के शव को घर के पास दफनाया, प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की हत्या की बनाई थी योजना, बेटी से मिलने पहुंचे प्रेमी को पीटकर भगाया, भाई-भाभी के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम, मृतक युवती के मामा ने हत्या का केस दर्ज कराया, पुलिस ने मां बाप समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से शव निकाला, आसपुर देवसरा थाना के पीथापुर गांव का मामला.

➡वाराणसी – भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव पहुंचे काशी , फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के प्रमोशन को पहुंचे, अभिनेता निरहुआ ने भारत समाचार से की बातचीत ,’Folk Bharat’ के लिए भारत समाचार का किया धन्यवाद, नए कलाकारों को अवसर मिल रहा- दिनेश लाल यादव, भोजपुरी फिल्म के दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक- दिनेश, भोजपुरी सिनेमा से दर्शकों को बहुत प्यार है- दिनेश लाल.

➡पीलीभीत- ओवरटेक के दौरान ऑटो-बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत, कार खाई में जाकर पलटी,कार-ऑटो के उड़े परखच्चे, कार के अंदर बैठे 4 लोग घंटों तक फंसे रहे, ऑटो चालक समेत कार में बैठे 5 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार से निकलवाया, भीषण हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार, थाना गजरौला के गढ़ा जंगल के बिजली घर का मामला.

➡कन्नौज – पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई खुशी, घर से लापता 4 नाबालिक लड़कों को खोजा, परिजनों को बिना बताये दिल्ली घूमने निकले थे, उमर्दा नहर पुल के पास से चारों नाबालिग मिले, पुलिस ने सभी को परिजनों के किया सुपुर्द, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हाजीपुर की घटना

➡कानपुर- स्कूल टीचर ने कक्षा 3 की बच्ची संग किया रेप, जादू सिखाने के बहाने इन्फॉर्मर रूम में हैवानियत, बच्ची ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती बताई, परिजनों ने टीचर के खिलाफ थाने में की शिकायत, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी टीचर को पकड़ा, साउथ ज़ोन के घाटमपुर थानाक्षेत्र का मामला

➡मेरठ- मेडिकल कॉलेज में तीमारदार पति की करतूत, वार्ड में नहा रही युवती की बनाई अश्लील वीडियो, युवती का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आसपास भर्ती थी आरोपी की पत्नी, युवती की मां, पुलिस ने आरोपी मेहताब को किया गिरफ्तार, मेरठ मेडिकल कॉलेज के वार्ड 11 में हुई घटना

➡हमीरपुर- मोहर्रम त्योहार को लेकर डीआईजी का निरीक्षण, DIG राजेश एस ने संवेदनशील इलाके का दौरा किया, मौदहा में कर्बलास्थल का पैदल गस्त किया, त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की, अराजक तत्वों पर निगरानी के दिए निर्देश, एसपी हमीरपुर, उप जिलाअधिकारी मौजूद रहे.

➡संभल – मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर DIG पहुंचे संभल, पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग,दिए दिशा निर्देश, परंपरागत तरीके से निकाले जाएंगे ताजिए,कांवड़ यात्रा, गैर परंपरागत नहीं होगा कोई भी काम- डीआईजी, ताजिया निकलने वाले मार्ग पर पैदल मार्च की

➡दिल्ली – इंडिगो फ्लाइट 6E 2258 में बड़ा फॉल्ट, दिल्ली से लखनऊ आ रही फ्लाइट में बड़ा फॉल्ट, शाम 5.40 पर उड़ान भरनी थी, रनवे से लौटी , नेविगेशन सिस्टम में खराबी- पायलट, मरम्मत के बाद ही उड़ान संभव- पायलट, 2 घंटे से अधिक समय से यात्री प्लेन में बंद, हंगामा , यात्रियों को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा, नाराजगी, एयरलाइन अभी तक नहीं बता पाई फ्लाइट कब उड़ेगी, दिल्ली एयरपोर्ट पर INDIGO की लापरवाही पर सवाल.

➡दिल्ली- नेशनल हेराल्ड से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, मामले पर कोर्ट में आज की सुनवाई पूरी हुई, राउज एवेन्यू कोर्ट में कल भी जारी रहेगी सुनवाई, सोनिया गांधी के वकील अभिषेक सिंघवी ने रखा पक्ष, कल राहुल गांधी की ओर से रखा जाएगा अपना पक्ष.


Related Articles

Back to top button