GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : महाविद्यालय में स्नातक व परास्नातक की प्रायोगिक परीक्षाएं 5 व 6 जुलाई को

परसपुर (गोंडा): महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में स्नातक व परास्नातक कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। बीए छठवें सेमेस्टर भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा 6 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। वहीं, बीए छठवें सेमेस्टर तथा एमए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर शिक्षा शास्त्र विषय की परीक्षा 5 जुलाई को प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। इसी दिन एमए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर राजनीति शास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षा भी प्रातः 10 बजे से शुरू होगी । कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वीना सिंह ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा के दिन अपने प्रवेश पत्र के साथ समय से महाविद्यालय में उपस्थित हों, अन्यथा परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।