उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 04.07.2025

➡लखनऊ-यूपी आम महोत्सव का आज होगा शुभारंभ, CM योगी आज रहेंगे आम महोत्सव का शुभारंभ,4 जुलाई से 6 जुलाई चलेगा आम महोत्सव,
प्रगतिशील बागवानों का सम्मानित करेंगे सीएम,सुबह 10 बजे अवध शिल्प ग्राम में होगा आय़ोजन.

➡लखनऊ-हाईकोर्ट लखनऊ बेंच से बड़ी खबर,स्कूल मर्जर पर आज भी सुनवाई होगी,कल सरकार ने कोर्ट में पक्ष रखा था,मर्जर को छात्रों के हित में बताया था,संसाधन के बेहतर इस्तेमाल का किया दावा,स्कूल मर्जर के खिलाफ दायर है याचिका,कई बच्चों की तरफ से दायर है याचिका.
 

➡कन्नौज-पॉक्सो के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गिरफ्तार आरोपी ने नाबालिग का किया था अपहरण,आरोपी कानपुर देहात के अकना का निवासी है विष्णु,विशुनगढ़ थाना क्षेत्र का मामला.

➡रायबरेली-नाबालिग युवती से दुष्कर्म का लगाया आरोप,पीड़िता की मां की तहरीर पर दर्ज हुआ केस,सईद आलम के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा,
पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा अस्पताल,आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तारी,नसीराबाद क्षेत्र की रहने वाली है रेप पीड़िता.  

➡ औरैया-युवक को चौकी इंचार्ज ने जड़ा थप्पड़,घर के बाहर खाना खा रहे युवक को जड़ा थप्पड़,थप्पड़ मारने की घटना सीसीटीवी में कैद,
नशे में थे चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार- युवक.
 

➡लखनऊ-ज्वेलरी की दुकान से कारीगर ने की चोरी,दुकान से करोड़ों का सोना लेकर कारीगर फरार, अलीगंज निवासी राकेश रस्तोगी की है दुकान,
राकेश की अमीनाबाद में है आभूषण की दुकान,कारीगर सुरेश रस्तोगी, श्याम बाबू सोनी पर आरोप,500 ग्राम सोना लेकर फरार होने का आरोप,  
पीड़ित ने अमीनाबाद थाने में केस दर्ज कराया.  
 

➡कासगंज-बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार,12 घंटे में पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ा, गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र का मामला.
 
➡आगरा- स्कूटी टकराने को लेकर नाबालिग छात्र को पीटा, छुट्टी के दौरान डेयरी संचालक ने मारी थी टक्कर, डेयरी संचालक ने प्रिंसिपल ऑफिस में छात्र को जड़े थप्पड़, प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर लगे CCTV में घटना कैद, घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्रिंसिपल ने डेयरी संचालक के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने डेयरी संचालक को पकड़ किया चालान, थाना सदर क्षेत्र के सेंट क्लियर्स स्कूल की घटना.

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ‘2024 में सपा ने जनता को गुमराह कर सफलता की हासील’,यह झूठ और भ्रम से फुलाया गया ग़ुब्बारा था- केशव,जिसकी हवा अब निकल चुकी है- केशव प्रसाद मौर्य,‘जनता अब समझ चुकी है कि सपा का मतलब गुंडागर्दी’,
अब यूपी को चाहिए सुशासन, विकास और सुरक्षा- केशव,2027 में सपा का पूर्ण सफाया तय- केशव प्रसाद मौर्य.  

➡ शामली- कुत्ते के काटने से उत्तराखंड पुलिस के SI की मौत, 4 दिन पूर्व बाजार में खरीदारी करने के लिए आए थे,बाजार में कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया था,मेरठ के अस्पताल में चल रहा था घायल का इलाज,अस्पताल में इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर की मौत,गढ़ीपुख्ता के पेल खा का निवासी था दीपक कुमार.  

➡कन्नौज- स्कूली वाहन में भूसे की तरह भरे मिले स्टूडेंट, एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान वाहन को पकड़ा, चेकिंग अभियान में 4 वाहन बंद, 9 का किया चालान, ओवरलोड ट्रकों से 65 हजार का वसूला जुर्माना, ठठिया क्षेत्र में चले अभियान से मचा हड़कंप.  

➡मऊ-दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, चाकूबाजी.चाकूबाजी में 2 पुरुष, एक महिला घायल,  दरवाजा खटखटाकर दाखिल हुए थे दबंग,  
महिला, ससुर, पति पर चाकू से किया हमला,  पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, परदह स्थित काशीराम आवास का मामला.  

➡बलिया- बलिया पुलिस का लगातार ऑपरेशन लंगड़ा जारी, शातिर हिस्ट्रीशीटर मानवेंद्र सिंह उर्फ प्रिंस से मुठभेड़,  मुठभेड़ के दौरान बाल बाल बचे इंस्पेक्टर विपिन सिंह,  धन्नू राजभर गोलीकांड में असलहा बरामदगी करने गई थी पुलिस, रसड़ा के नगरा चांदपुर डुमरिया मार्ग पर हुई मुठभेड़.  

➡बस्ती-तीर्थ यात्रा से लौटते समय राजस्थान में हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 4 घायल, अनियंत्रित ट्रक में पीछे से घुसी कार,  
द्वारकाधीश मंदिर से लौटते समय हुआ हादसा, कार में परिवार के 7 सदस्य थे सवार, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज,
रुधौली के देईपार जोगीपुरा गांव के पास की घटना.
 

➡बागपत-ईंटों से भरा ट्रक पलटने से हुआ बड़ा हादसा, सड़क हादसे में एक श्रमिक की हुई मौत,हादसे में तीन लोग हुए गंभीर घायल,
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,चांदीनगर के ढिकौली-चमरावल मार्ग के पास की घटना.

➡देहरादून-सीएम धामी के कार्यकाल के 4 साल आज पूरे, मुख्यमंत्री के रूप में धामी के 4 साल पूरे,बीजेपी नेताओं ने सीएम धामी को दी बधाई,
4 जुलाई 2021 को सीएम बने थे धामी.  


Related Articles

Back to top button