
➡लखनऊ में होगा आम महोत्सव का आयोजन, 4 से 6 जुलाई तक चलेगा आम महोत्सव, महोत्सव का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी, लंदन,दुबई,सऊदी जाएगा UP का आम, UP का आम आम नहीं अब ख़ास है, आम उत्पादन में यूपी देश का प्रथम राज्य, आम की हर वैरायटी आम महोत्सव में होगी
➡लखनऊ-सड़क किनारे ट्रक चालक का शव मिलने से हड़कंप, छत्तीसगढ़ से मछली का दाना लाया था ट्रक चालक, पुलिस ने छानबीन कर शव पोस्टमार्टम को भेजा, मामले की पड़ताल मे जुटी चिनहट थाना पुलिस, चिनहट थाना क्षेत्र के गोयला गांव का मामला
➡लखनऊ-सपा नेताओं के बयान पर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, कांवड़ यात्रियों की आतंकियों की तुलना निंदनीय, यूपी में शरिया कानून लागू करना चाहती है सपा, मुस्लिम तुष्टीकरण का बढ़ावा देना चाहती है सपा, जनता इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी, दुकानदार का नाम जानना खरीददार का अधिकार, ‘हमारी सरकार सकुशल कांवड़ यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है’
➡आजमगढ़-आजमगढ़ में अखिलेश यादव की रैली, बीजेपी अबतक अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाई-अखिलेश, जातिगत जनगणना के लिए जनता जागरुक-अखिलेश, हम लोग सामाजिक न्याय की स्थापना करेंगे-अखिलेश, सामाजिक न्याय ही PDA को सम्मान दिलाएगा-अखिलेश, ये कार्यालय PDA भवन के नाम से जाना जाएगा-अखिलेश, ये विश्व गुरू बनने का दावा करते है- अखिलेश यादव, ये सरकार सिर्फ झूठे आंकड़े पेश करती है- अखिलेश, बीजेपी संविधान से नहीं चलना चाहती है- अखिलेश, जो लोकसभा जीतता है,वहीं विधानसभा जीतता है-अखिलेश
अभी तो हम सबसे ज्यादा लोकसभा जीते है- अखिलेश, यूपी में समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड बनाने जा रही-अखिलेश, इनके सब इंजनों को टकराने की आदत हो गई-अखिलेश, इनके विधायक जनता को पीट रहे है- अखिलेशइनकी चोरी तो सीसीटीवी से पकड़ी जा रही है-अखिलेश, चंडीगढ़ में वोट की लूट पकड़ी गई – अखिलेश, बिहार में ये बेइमानी की तैयारी कर रहे है-अखिलेश, बिहार की जनता इनको हटाना चाहती है- अखिलेश, सपा सरकार में आउटसोर्स बंद होगा- अखिलेश, सेना में पक्की नौकरी से सीमाएं सुरक्षित होंगी-अखिलेश, हमारे नौजवानों को पक्की नौकरी मिले- अखिलेश
➡शामली में 25 वर्षीय युवक का शव खाली प्लॉट में मिला, जिससे नशे के कारण उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। शव के पास नशीले इंजेक्शन और सिरिंज बरामद हुए हैं। युवक की पहचान उसके पास मिले फोन से हुई, और वह हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था। यह घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र के पानीपत रोड पर हुई।
➡बरेली में उत्तराखंड सरकार ने फर्जी नेम प्लेट लगाने पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। इस पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान दिया कि धामी सरकार योगी आदित्यनाथ से ऊपर बनना चाहती है, जबकि उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुओं का एक ही नेता है, वह हैं योगी आदित्यनाथ। रजवी ने यह भी कहा कि CM योगी के बाद कोई बड़ा नेता नहीं है।
➡आगरा में भागवत कथा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान बैंडबाजों के साथ धूमधाम से यात्रा निकाली गई, और लोगों ने पुष्प वर्षाकर यात्रा का स्वागत किया। यह यात्रा खेरागढ़ के बृजधाम उदासीन आश्रम से निकली।
➡संभल -शाही जामा मस्जिद, हरि हर मंदिर दावे का मामला, हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट में आदेश किया पेश, मुस्लिम पक्ष की दाखिल याचिका ख़ारिज का आदेश पेश, मामले में अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी
➡अलीगढ़ -प्रॉपर्टी के विवाद में भाई बना भाई का दुश्मन, बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंडों से पीटा, भाई ने ससुरालीजनों के साथ मारपीट की, घायल की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी, थाना खैर कोतवाली क्षेत्र के पीपल की घटना
➡अलीगढ़ -पति ने पत्नी के साथ की जमकर मारपीट, दाल में नमक ज्यादा होने पर की मारपीट, मारपीट के दौरान छत से गिरी महिला, अलीगढ़ के JNMC में महिला की मौत, मृतका के भाई ने बहनोई पर लगाया आरोप, बहनोई पर अवैध संबंधों का लगाया आरोप, अवैध संबंधों के विरोध के चलते मारपीट, कासगंज की कोतवाली ढोलना के नगला ढक की घटना
➡मेरठ-इंस्टाग्राम पर रील्स देख रही युवती से साइबर ठगी, पहले अकाउंट में डाले 3 हजार, फिर किया ब्लैकमेल, रील्स के बीच में आए ऐड पर युवती ने किया था क्लिक, साइबर ठगों ने मोबाइल का डाटा किया हैक. युवती की मां की प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी, धमकी दे एक लाख रुपए की डिमांड कर रहे साइबर ठग, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरजकुंड का मामला
➡बुलंदशहर-कपिल हत्याकांड में बेहद चौकाने वाला खुलासा, महिला ने पति, भाई के साथ मिलकर की थी हत्या, पति, भाई, उसके साथी के साथ मिलकर की थी हत्या, पूर्व में हत्यारोपी आरती से थे कपिल के संबंध, जबरन आरती के घर में घुसकर शोषण करता था, हत्या के बाद खेत में ठिकाने लगाया गया था शव, जहांगीराबाद पुलिस ने सभी आरोपी किए गिरफ्तार
➡बरेली-कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम ने दिए निर्देश, 12 फीट से ऊंचे नहीं लगेंगे कांवड़ में डीजे, मुहर्रम में ताजिए की भी ऊंचाई निर्धारित, मुहर्रम में 12 फीट का होगा ताजिया-DM
➡मेरठ-सूदखोर से परेशान गरीब लोगों का SSP ऑफिस पर प्रदर्शन, ब्याज पर पैसे दे कई लोगों के मकान हड़पने का आरोप, ब्लैंक चेक लेकर 15%ब्याज पर गरीबों को पैसे देता है, ब्याज़ के पैसे अकाउंट में दे वापसी लेता है कैश में, पैसे चुकाने के बाद भी लोगों को करता है परेशान, पैसे वसूली के लिए केस में फंसाने का रचता है षड्यंत्र, पीड़ितों ने SSP से पुलिस की शिकायत कर लगाई गुहार, टीपीनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती का मामला
➡मेरठ-कमिश्नर ने कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए दिए निर्देश, अधूरे कार्यों को जल्द संपन्न कराने के कमिश्नर के निर्देश, भंडारे और शिविरों की भी कमिश्नर ने देखी व्यवस्था, ग्रामीणों ने कमिश्नर को बताई आवारा पशुओं की समस्या, आवारा पशुओं की वजह से कांवड़ियों को होती दिक्कत, आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने की ग्रामीणों की मांग
➡कानपुर-युवक को दो युवतियों ने जमकर पीटा, बीच सड़क पर युवक को जमकर पीटा, कचहरी चौकी के पास सड़क पर हंगामा
➡अलीगढ़ -पूर्व चेयरमैन मोहम्मद आरिफ को मारी गोली, मोहम्मद आरिफ को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, घायल आरिफ को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, पुलिस रंजिश के चलते हमले की आशंका जता रही है, थाना अकराबाद क्षेत्र की घटना
➡मथुरा-विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला 4 जुलाई से, गोवर्धन में 4 जुलाई से शुरू होगा पूर्णिमा मेला, मेले को लेकर एसएसपी श्लोक कुमार सख्त, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी, सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों की पैनी नजर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रहेगी
➡रायबरेली-भारत समाचार की मुहिम का दिखा असर, पनीर,खोए को लेकर 3 दिवसीय अभियान शुरू, मिलावटी खाद पदार्थों को लेकर की जा रही छापेमारी, फूड विभाग के द्वारा खाद पदार्थों के लिए जा रहे सैम्पल, डीएम के निर्देश पर चल रहा तीन दिवसीय अभियान
➡बरेली-संदिग्ध हालत में आदेश तिवारी की जेल में मौत, स्मैक तस्करी के आरोप में कल जेल गया था आदेश, एसओजी और स्थानीय पुलिस पर मारपीट के आरोप, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप, 5 दिन पहले घर से पकड़ कर ले जाने का लगाया आरोप, मृतक की मां ने पुलिस पर लगाया जेल भेजने का आरोप, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की घटना
➡हरिद्वार-कांवड़ यात्रा को लेकर CM धामी का एक्शन मोड, हर की पैड़ी से बैरागी कैंप तक तैयारियों की समीक्षा , आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह सिर्फ यात्रा नहीं, श्रद्धा का पर्व है, इसे भव्य, दिव्य बनाना सरकार की प्राथमिकता, सीएम धामी ने हर की पैड़ी पर खुद झाड़ू लगाई
➡हरिद्वार-थूक जिहाद पर सीएम धामी का सख्त रुख, होटल-ढाबों पर फूड लाइसेंस,नेम प्लेट अनिवार्य, शुद्धता,आस्था से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
➡पंजाब-संजीव अरोड़ा ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ, संजीव अरोड़ा को NRI मंत्रालय मिलने की संभावना, मंत्री कुलदीप धालीवाल ने दिया कैबिनेट से इस्तीफा, राज्यसभा से इस्तीफा देकर विधानसभा पहुंचे संजीव, लुधियाना पश्चिम से विधायक बने हैं संजीव अरोड़ा, धालीवाल ने केंद्रीय मंत्री के साथ तस्वीरें पोस्ट की थी
➡पंजाब-पंजाब सरकार में बड़ा फेरबदल, MLA संजीव अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, संजीव अरोड़ा को NRI मंत्रालय मिलने की संभावना, मौजूदा NRI मंत्री कुलदीप धालीवाल का कैबिनेट से इस्तीफा, धालीवाल ने केंद्रीय मंत्री के साथ एक्स पर पोस्ट की थी तस्वीरें