
*03- जुलाई -2025*
👇https://www.shekharnews.com
===============================
1 )पीएम मोदी को घाना में 21 तोपों की सलामी, राष्ट्रपति महामा ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया; नेहरू-अटल के बाद घाना जाने वाले तीसरे भारतीय पीएम
2 )पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान दिया गया, दोनों देशों में 4 समझौते हुए; मोदी बोले- भारत-घाना मिलकर आतंकवाद के खिलाफ काम करेंगे
3)’अगर आतंकी हमले हुए तो हम जवाब देंगे’, पहलगाम अटैक पर जयशंकर ने अमेरिका से पाकिस्तान को लताड़ा
4 )जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, घने जंगलों में 3 दहशतगर्दों के छिपने की आशंका –
5 )देश के 80 फीसदी गांव खुले में शौच से मुक्त, 54% गांव ही हासिल कर पाए ‘ओडीएफ प्लस मॉडल’ का दर्जा
6 )संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह मानसून सत्र 22 दिनों तक चलने वाला है। संसदीय कार्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक अधिसूचना में सत्र की तारीखों की पुष्टि की है।
7 ‘)कौन सा देशभक्त देश से बाहर जाकर उसकी गरिमा को धूमिल करता है’, ज्योतिरादित्य का राहुल गांधी पर हमला
8 )गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान की खिड़की का फ्रेम बीच हवा में ही उखड़ गया। गनीमत रहा कि यात्रियों की सुरक्षा पर इसका असर नहीं पड़ा।एयरलाइन ने कहा कि मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के अनुसार, पुणे हवाई अड्डे पर विमान उतरने के बाद फ्रेम को ठीक कर दिया गया। स्पाइसजेट ने अन्य विवरण साझा नहीं किए
9 )INDIA गुट बोला- चुनाव आयोग ‘वोटबंदी’ कर रहा, बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया
10 )राजस्थान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली गुल: 11 लाख बकाया, डिस्कॉम ने काटा कनेक्शन
11 )राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट, अजमेर दरगाह में 2 फीट पानी, सरकार ने सी-फ्लड सिस्टम लॉन्च किया, यह 2 दिन पहले अलर्ट करेगा
12) IND vs ENG दूसरा टेस्ट- शुभमन सेंचुरी बनाकर नॉटआउट, जडेजा के साथ 99 रन की पार्टनरशिप, यशस्वी ने 87 बनाए; भारत- 310/5
13 )ट्रम्प बोले- भारत से व्यापार समझौता जल्द होगा, टैरिफ काफी कम होंगे; 9 जुलाई से पहले होनी है दोनों देशों में डील
14) बांग्लादेश की कोर्ट ने अवमानना मामले में शेख हसीना को 6 महीने की जेल की सुनाई सजा, रिपोर्ट के हवाले से खबर
==============================