
➡लखनऊ-बीजेपी राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा का बयान, समाज को बांटने की साजिश कर रहा है विपक्ष, विपक्ष के गले नहीं उतर रही सनातन की ताकत, भारत हर क्षेत्र में हो रहा है आत्मनिर्भर, उत्तर प्रदेश बन रहा है शिक्षा का हब
➡लखनऊ-रोडवेज बस के पहिए की टूटी बेरिंग, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, चारबाग से कानपुर जा रही थी बस, रोडवेज़ बस में 30 यात्री थे सवार, यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया कानपुर, लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में हुई घटना
➡लखनऊ में जल्द सर्किल रेट में होगी बढ़ोतरी, प्रशासन ने प्रस्तावित नया सर्किल रेट जारी किया, बिल्डिंग में फ्लैट के निर्माण दरों में 20% बढ़ोतरी प्रस्तावित, गोदाम में 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी प्रस्तावित , नई प्रस्तावित सड़कों के आसपास का सर्किल रेट प्रस्तावित, एक अगस्त से लागू होना है नया सर्किल रेट
➡लखनऊ-गोमती नगर में एलडीए की बड़ी कार्रवाई, 5 बड़ी बिल्डिंग गोमती नगर में सील, अवैध रूप से बन रही थी कॉमर्शियल बिल्डिंग, मानक विपरीत बिना नक्शा बने विशाल भवन, LDA वीसी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई
➡लखनऊ-लोडर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, ग्रामीणों ने आउटर रिंग रोड पर लगाया जाम, रिंग रोड के दोनों लेन पर 3 किमी तक जाम, बीकेटी,इटौंजा, सैरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची, लखनऊ के थाना सैरपुर क्षेत्र की घटना
➡गोरखपुर–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान, हर जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेगा-CM, कम से कम 100 बेड्स का वेलनेस सेंटर होगा-CM, आयुष पद्धति के कॉलेज स्थापित किए जाएंगे-CM
➡मध्य प्रदेश-हेमंत खंडेलवाल होंगे एमपी के नए BJP अध्यक्ष, हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन किया , कल आधिकारिक रूप से अध्यक्ष बनेंगे हेमंत खंडेलवाल, एमपी की कमान संभालेंगे हेमंत खंडेलवाल
➡संभल -संदिग्ध परिस्थितियों में होटल कर्मी की मौत, होटल पर काम करते समय हुई संदिग्ध मौत, होटल मालिक लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा, डॉक्टर ने किया होटल कर्मी को मृत घोषित, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली क्षेत्र के गांव पाठकपुर का मामला
➡मेरठ-युवक की पिस्टल के साथ वीडियो हुई वायरल, युवती के साथ युवक हाथ में पिस्टल ले बना रहा वीडियो, युवक पर क्षेत्र में दबंगई करने का भी है आरोप, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच की शुरू, लोहियानगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡कानपुर-सेना में कर्नल बनने के बाद घर पहुंचे रोहन त्रिपाठी, परिवारिक जनों, प्रधान, अन्य लोगों ने किया स्वागत , घर पहुंचने से पहले किए हनुमान जी के दर्शन, तीन पीढ़ियों से परिवार के लोग आर्मी में देश सेवा कर रहे, दादा पिता और चाचा के बाद रोहन बने कर्नल,रोहन त्रिपाठी ने कर्नल बनकर किया नाम रोशन, चौबेपुर कस्बे के मूल निवासी है कर्नल रोहन त्रिपाठी
➡बाराबंकी -भारत समाचार की खबर का हुआ बड़ा असर, SDM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया, SDM ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा, तेजी से बढ़ रहा सरयू नदी का जलस्तर , राजस्व टीम को SDM ने निगरानी के लिए लगाया, तहसील सिरौलीगौसपुर के बाढ़ क्षेत्र सनावा गांव का मामला
➡आगरा -अटल बिहारी वाजपेई कन्या महाविद्यालय का शुभारंभ, क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने कराया शुभारम्भ, बाह के वाघराज पुरा गांव में बना है महाविद्यालय
➡बलिया-विवाहिता को जहर देकर शव गायब करने का मामला, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, हुआ खुलासा, विवाहिता के शव को सरयू नदी में फेंका गया, पुलिस नाविकों की मदद से शव ढूंढने में लगी , पुलिस ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला किया दर्ज, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा ग्रामसभा का मामला
➡मुजफ्फरनगर -पुलिस ने फर्जी कांस्टेबल नोशाद को किया अरेस्ट, फर्जी कांस्टेबल बनकर महिलाओं से करता था ठगी, 20 गर्लफ्रेंड, 10 महिलाओं से बना चुका है संबंध, 2.75 लाख नगद, 3 लाख के जेवर हड़पने का था आरोप, पुलिस वर्दी,नेमप्लेट,up बेंच और कैप बरामद, पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर भेजा जेल, सिटी कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा
➡आगरा -डॉक्टर ने पकड़ी हाथ की नब्ज़, मरीज को आया हार्ट अटैक, क्लीनिक में मची भगदड़, CPR देकर बचाई डॉक्टर ने जान, क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद, चक्कर आने की शिकायत से परेशान थे बुजुर्ग मरीज, हार्ट ब्लॉक की समस्या से जूझ रहा था बुजुर्ग, डॉक्टर की तत्परता से बची बुजुर्ग मरीज की जान, शाहगंज स्थित डॉ.हिमांशु यादव के क्लीनिक का मामला
➡दिल्ली-केंद्रीय कैबिनेट ने लिया ऐतिहासिक निर्णय, 3.5 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग, एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इनसेंटिव योजना को मंज़ूरी, 2 सालों में 3.5 करोड़ से ज़्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी, रोज़गार सृजन, रोज़गार क्षमता बढ़ाने की तैयारी, यह योजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम
➡कुशीनगर-दिनदहाड़े तीन बच्चियों के अपहरण से हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, खेत में दादा को खाना पहुंचाने गई थी तीनों बच्चियां, 8 वर्षीय जागृति,7 वर्षीय मुस्कान, 5 वर्षीय जिया का अपहरण, सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस जांच में जुटी, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव की घटना
➡मैनपुरी -क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग,औंछा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , मादक पदार्थ की तस्करी करने जा रहे बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, एक को पकड़ा , बदमाश के पास से दस किलो गांजा बरामद हुआ, बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही , पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की थी फायरिंग, तमंचा और कारतूस बदमाशों के पास से बरामद , घायल बदमाश को जिला अस्पताल में किया भर्ती, थाना औंछा के लखोरा रोड पर हुई मुठभेड़
➡मुजफ्फरनगर-धर्म की पहचान के नाम पर कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, ढाबो पर आधार कार्ड और नाम पूछने पर एक्शन, पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को मामले में नोटिस दिए, स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में चली थी चेकिंग, चेकिंग में हुआ था कर्मचारी की पेंट उतारने का प्रयास, मंडी के हाईवे पर स्थित है पंडित जी वैष्णो ढाबा, नई मंडी थाने के NH-58 पर स्थित था ढाबा
➡मुजफ्फरनगर बीच सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, बचपन के प्यार को पाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका के भाइयों की कार के सामने लेटा प्रेमी, प्यार को पाने के लिए भीख मांगता नजर आया प्रेमी, पुलिस ने प्रेमी, प्रेमिका के भाइयों को लाई थाने, पुलिस ने प्रेमिका को परिजनों के सुपुर्द किया, मुजफ्फरनगर की नई मंडी का मामला
➡मेरठ-मुस्लिम दुकानदार का नाम पूछकर दबंगों ने की पिटाई, दुकान का सामान फेंक दबंगों ने की तोड़फोड़, मुस्लिम युवक का इलाके में दुकान चलाने का विरोध, मारपीट तोड़फोड़ कर दुकान न चलाने की धमकी दी, नकुल,तुषार, गौतम नाम के दबंगों ने मारपीट तोड़फोड़ की, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की शुरू, लोहियानगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक का मामला
➡बांदा-मध्यप्रदेश के पहाड़ो पर हो रही मूसलाधार बारिश, केन, उसकी सहायक नदियों का बढ़ा जलस्तर , चंद्रावल नदी का जलस्तर बढ़ा, गांवों का संपर्क मार्ग टूटा, अचानक आई बाढ़, कई गांवों को जोड़ने वाला रपटा जलमग्न , गौरी अमारा रपटे से गुज़र रहा ट्रैक्टर फंसा, चालक ने बचाई जान, अचानक से आई बाढ़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
➡प्रयागराज -अवैध निर्माण के खिलाफ पीडीए का एक्शन जारी, जोन संख्या एक में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, जोनल अधिकारी के नेतृत्व में चला बुलडोजर, कोइलहा जीटी रोड में 40 बीघे में अवैध प्लाटिंग, बगैर ले आउट स्वीकृत कराए की गई थी अवैध प्लाटिंग
➡बुलंदशहर-जटिया अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर रिश्वत का खेल, डॉ राजेंद्र बंसल के असिस्टेंट पर रिश्वत का आरोप, आधा दर्जन मरीजों ने रिश्वत का लगाया आरोप, गोपाल सैनी की 6 वर्षीय पुत्री का हर्निया का इलाज होना था, हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर 10 हजार रिश्वत का आरोप, शिव सिंह से भी ऑपरेशन के नाम पर 5 हजार रिश्वत का आरोप, थाने में दी लिखित शिकायत,CMO ने दिए जांच के आदेश, खुर्जा क्षेत्र स्थित सरकारी जटिया अस्पताल का मामला
➡दिल्ली-टेकऑफ़ के बाद फ्लाइट AI में आया तकनीकी झटका, वियना AI फ्लाइट हवा में 900 फीट तक नीचे आई, ‘स्टिक शेक’ अलार्म बजा, 900 फीट नीचे आया विमान, पायलट्स ने सतर्कता से विमान को सुरक्षित लैंड कराया, DGCA ने दोनों पायलट्स को ड्यूटी से हटाया,सिक्योरिटी हेड तलब
➡जालौन-लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, चकरोड की पैमाइश के नाम पर मांगी थी रिश्वरत, लेखपाल से किसान से 70 हजार रुपये लिए, 70 हजार लेकर भी लेखपाल ने नहीं की पैमाइश, पीड़ित किसान ने SDM से की मामले की शिकायत, SDM में लेखपाल नरेन्द्र झा को निलंबित किया, कोंच तहसील के ग्राम खैराई का मामला
➡मेरठ-MLC सरोजिनी अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज पर छापा, केंद्रीय जांच एजेंसी की NCR मेडिकल कॉलेज में रेड, मेडिकल कॉलेज के अलावा MLC के आवास पर भी रेड, MLC के करीबी डॉक्टर से पूछताछ कर रही जांच टीम, सरोजिनी अग्रवाल की बेटी महिला आयोग की सदस्य, सरोजिनी अग्रवाल के पति मेरठ कॉलेज के प्रेसिडेंट, अग्रवाल फैमिली के मेरठ, नोएडा में कई कॉलेज, मेरठ के खरखोदा में है NCR मेडिकल कॉलेज