गोंडा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर केक काटकर प्रेषित की शुभकामनाएं


परसपुर (गोंडा) : समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिवस सोमवार को नगर पंचायत परसपुर स्थित सद्गुरु मैरिज हॉल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही।


प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह एवं पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीर्घायु की कामना की और मिठाइयों से एक-दूसरे का मुंह मीठा कर जन्मदिवस की बधाई प्रेषित की। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि योगेश प्रताप सिंह ने समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में उल्लेखनीय काम हुआ था, जबकि मौजूदा सरकार सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने में लगी है। उन्होंने हाल ही में परिषदीय विद्यालयों के विलय को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए और कहा कि हमारी सरकार ने प्रत्येक एक किलोमीटर की दूरी पर विद्यालय खोलने की पहल की थी ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके, लेकिन वर्तमान सरकार स्कूलों को बंद कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि इसमें उन शिक्षकों, अभिभावकों और नौनिहालों का क्या दोष है, जो वर्षों से विद्यालयों से जुड़े हैं। सरकार को यह समझना चाहिए कि जब परिषदीय विद्यालयों में नामांकन अधिक है तो कमियां कहां हैं। उन कमियों को दूर करने के बजाय विद्यालयों को मर्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है।


प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की नीति अब सबकी समझ में आ चुकी है और जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देने को तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह बच्चों की संख्या के आधार पर विद्यालय मर्ज होते रहे तो एक दिन सभी सरकारी विद्यालय बंद हो जाएंगे और शिक्षा पूरी तरह निजी हाथों में चली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए कि बिना मान्यता और मानकविहीन चल रहे प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई करे, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि वह इन निजी संस्थानों के हितों की रक्षक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों को बंद करना और निजी विद्यालयों को खुली छूट देना शिक्षा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने तथा अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में पुनः समाजवादी सरकार गठन का संकल्प लिया।


इस मौके पर राज कुमार सिंह, रमेश सिंह, रामपाल सिंह, चंद्रेश्वर मिश्रा , मोहम्मद असलम फारूकी नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी परसपुर, दिग्विजय सिंह प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी परसपुर, अजय सिंह उपाध्यक्ष जिला समाजवादी पार्टी परसपुर, रामसुमिरन पाण्डेय, सुभाष पाण्डेय, राजेश सिंह, सूरज सिंह, राजन सिंह, फहीम अहमद, राधेश्याम सोनी महासचिव नगर समाजवादी पार्टी परसपुर, अरुण शुक्ला, अमरनाथ यादव महासचिव ब्लॉक परसपुर, गौरव सिंह , विजय चौरसिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य, चिश्ती रजा कुरैशी (सभासद), मोहम्मद युनुस, करिया सिंह, धूम सिंह, मनीष सिंह, चंद्रभान उपाध्याय, हनुमान तिवारी, अरुण तिवारी, शानू सिंह, विनीत सिंह, बाबादीन सिंह पसका, जमुना सिंह, श्री रामपाल सिंह, राजू पासवान, संतोष सिंह, शेर सिंह, घनश्याम गुप्ता, संदीप पांडेय सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।