उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा
Trending

गोंडा : ट्रांसफार्मर के स्टेवायर की चपेट में आकर युवक और भैंस की मौत, गांव में पसरा मातम

मृतक की फाइल फोटो

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहिरनपुरवा मौजा धनावा में मंगलवार की दोपहर हुए करंट हादसे में एक युवक और उसकी भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी किढ़ियावन यादव का 32 वर्षीय बेटा रामदुलारे यादव मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे अपनी भैंस चराने निकला था। इस दौरान सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के स्टेवायर में भैंस की सींग फंस गई। भैंस को छुड़ाने के प्रयास में रामदुलारे जैसे ही पास पहुंचा, वह भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मौजूद ग्रामीणों के हवाले से बताया गया कि भैंस की कीमत करीब सत्तर हजार रुपये थी और वह गर्भवती थी, जो कुछ ही दिनों में बछड़े को जन्म देने वाली थी। रामदुलारे को अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही कर्नलगंज विधायक के भाई मनमोहन सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

रामदुलारे अपने माता-पिता का एकमात्र सहारा था। उनके निधन से परिवार टूट गया है। उनके परिवार में पत्नी गुड़िया (उम्र 30 वर्ष), बेटा नीरज (15 वर्ष), बेटी ममता (10 वर्ष) और सबसे छोटा बेटा देवांश (6 वर्ष) हैं। घर का माहौल गमगीन है और लोग ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं। एक स्थानीय निवासी शिवकुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास काफी समय से स्टेवायर जमीन की ओर झुका हुआ था । इस घटना के संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button