गोंडा : भूमि विवाद को लेकर शुकुलनपुरवा सरैया में दोनों पक्षों में मारपीट, मुकदमे दर्ज

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शुकुलनपुरवा सरैया में भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। मारपीट की इस घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहले पक्ष से प्रार्थी बच्चन शुक्ला पुत्र प्रेमनाथ शुक्ला ने आरोप लगाया है कि विपक्षीगण अभिषेक, मनोज, श्रीराम एवं श्रीराम बिना आबादी की भूमि का बंटवारा किए शोकता खोदने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी राधेश्याम पुत्र रामसुघर शुक्ला ने बताया कि वह अपने हिस्से की भूमि में शोकता खोद रहा था तभी प्रेमनाथ, बद्रीनाथ, कृष्ण भगवान और रवि ने विरोध कर घूर पर कब्जा करने लगे। विरोध करने पर उसे गंदी गंदी गालियां दी गईं और मुक्का, थप्पड़ तथा लाठी डंडे से पीटा गया। इस दौरान श्रीराम शुक्ला को भी चोटें आईं। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।