गोंडा : सरकारी केबिल ड्रम चोरी में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार, पहले भी भेजे जा चुके हैं छह आरोपी जेल


परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र में सरकारी केबिल ड्रम चोरी के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को थाना परसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक एनसीसी का वेंडर सुनील कुमार दूबे निवासी सुभागपुर थाना कोतवाली देहात द्वारा परसपुर ब्लॉक अंतर्गत बलमत्थर बैंक के पास स्थित स्टोर से भारी 120 केबिल ड्रम चोरी होने की सूचना दी गई थी। ड्रम संख्या 5527 को 1 जून की रात कार्य समाप्ति के बाद ट्रॉली पर छोड़ दिया गया था। अगले दिन 2 जून को तड़के 3:28 बजे मकटुम नामक कर्मचारी द्वारा ड्रम चोरी होने की सूचना दी गई। इस मामले में पहले ही परसपुर पुलिस द्वारा 4 जून को छह अभियुक्त राशिद पुत्र आशक अली, इस्माइल पुत्र सलामत, विजय पुत्र भगवानदीन, मकदुम पुत्र खैरुद्दीन, नाजिर पुत्र अब्दुल हसन और अमन पुत्र मेहदी हसन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए सातवें आरोपी अशोक त्रिपाठी पुत्र स्व. सीताराम त्रिपाठी निवासी गायत्रीपुरम चौराहा सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर को पुलिस ने रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता एवं उप निरीक्षक सौरभ वर्मा शामिल रहे। परसपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय रवाना किया है। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि फरार चल रहे अभियुक्त अशोक त्रिपाठी पुत्र स्व. सीताराम त्रिपाठी को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया है, आगे की कार्रवाई विधिक प्रक्रिया के तहत की जा रही है।