GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : बेटे की लाचारी से टूटा पिता, सरयू में लगाई छलांग; मासूम की मौत, पिता गंभीर हालत में भर्ती

परसपुर (गोंडा)। पसका घाट पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक पिता ने अपने दिव्यांग पुत्र के साथ सरयू नदी में छलांग लगा दी। यह हृदयविदारक घटना परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोपहर करीब 2 बजे घटी, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। हादसे में 13 वर्षीय बेटे की डूबकर मौत हो गई, जबकि पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा बाजार क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलवारी के मजरा सगरा निवासी अरविंद गोस्वामी (35) अपने दिव्यांग पुत्र नवनीत गोस्वामी (13) को लेकर बाइक से सरयू नदी स्थित पसका पुल पर पहुंचे। उन्होंने पुल के किनारे बाइक खड़ी की और अचानक बेटे के साथ नदी में छलांग लगा दी। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नदी में छलांग लगाने वाले दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। नवनीत को जब निकाला गया, तब तक उसकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी और अरविंद बेहोशी की हालत में था। सूचना मिलते ही पीआरवी 5657 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम के जवान शिवसागर यादव, रामबहादुर और चालक होमगार्ड संतोष तिवारी ने तत्काल अरविंद को अचेतावस्था में बाहर निकाला और सीएचसी परसपुर पहुंचाया। नवनीत को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अरविंद की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में मृतक के बाबा दिलबहार गोस्वामी ने बताया कि बुधवार सुबह अरविंद अपने बेटे को साथ लेकर यह कहकर निकला था कि बाल कटवाने जा रहा है। लेकिन दोपहर में यह सूचना मिली कि दोनों ने सरयू नदी में छलांग लगा दी है। परिजनों का कहना है कि नवनीत जन्म से ही पैरों से दिव्यांग था और चलने-फिरने में असमर्थ था, जबकि अरविंद भी हाथ से दिव्यांग है। बेटे की लाचारी, बीमारी और जिम्मेदारी से टूट चुके अरविंद मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे थे। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

परिजन बेसुध हैं और ग्रामीणों की आंखें नम हैं। हर कोई इस त्रासदी को केवल एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे समाज की उपेक्षा का परिणाम मान रहा है, जहां दिव्यांगों के लिए न तो समुचित सहारा है और न ही ठोस सहयोग की कोई व्यवस्था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शरदेन्दु कुमार पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक और मानसिक तनाव प्रतीत होता है, पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button