गोंडा: बर्तन के किराये और भूमि विवाद को लेकर दो अलग-अलग जगहों पर मारपीट, सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

परसपुर (गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसका बाजार निवासी छोटू मिश्रा पुत्र कुंवर प्रताप ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि बर्तन के किराये के पैसों को लेकर हुए विवाद में उपरोक्त गांव निवासी रोहित मिश्रा पुत्र प्रताप नरायन ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मुक्का, थप्पड़ और लाठी-डंडे से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरी घटना ग्राम पुरैना डीहा की है जहां संतोष कुमार सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि विवादित भूमि को विपक्षीगण जोतने लगे पिता कृष्ण कुमार सिंह द्वारा मना करने पर सरफराज सिंह पुत्र राम शंकर सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र सरफराज सिंह, सुनील सिंह पुत्र सरफराज सिंह तथा मोहित सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पुरैना डीहा ने उनके पिता को गालियां देते हुए लाठी-डंडे से पीटा। जब पीड़ित के पिता जान बचाकर घर के अंदर भागे तो विपक्षीगण ने घर में घुसकर मारपीट की। शोर सुनकर बचाव को पहुंचीं रेनू सिंह पत्नी कृष्ण कुमार सिंह, शिल्पी सिंह पत्नी चन्द्र प्रताप सिंह तथा मनोज कुमार सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह को भी मारा-पीटा गया और जान से मारने की धमकी देते हुए सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि दोनों मामलों में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर कुल सात लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।