GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवक से की साढ़े चार लाख रूपये की ठगी

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरैना पूरे हिमाचल निवासी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र नरसिंह नरायन सिंह ने परसपुर थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि श्री प्रकाश शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी कड़रू पूरे बरइन थाना परसपुर ने उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर दिया और कपटपूर्ण तरीके से साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा दिया और पैसे ऐंठ लिए। जब पीड़ित ने कई बार अपने रुपये वापस मांगे तो श्री प्रकाश शर्मा ने जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पूरे प्रकरण में जांच के बाद आरोपों की पुष्टि होने पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button