GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : जामुन तोड़ने के विवाद को लेकर हुई मारपीट ,पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भौरीगंज निवासी रामकुमार विश्वकर्मा पुत्र छद्दन विश्वकर्मा ने परसपुर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि 20 जून को जामुन तोड़ने के मामूली विवाद में उनके पुत्र रोहित विश्वकर्मा से शाह आलम पुत्र फुरकान राइनी निवासी भौरीगंज से कहासुनी हो गई थी। उसी बात को लेकर शाम करीब 6 बजे शहाबुद्दीन पुत्र निजाम , शहजाद अहमद पुत्र मुस्तफा हुसैन , बाबू पुत्र अनीस, नूर अहमद पुत्र चौधमल ,नौशाद पुत्र मुस्तफा हुसैन, मोहम्मद साजिद पुत्र शहजाद , मोहम्मद साहिल पुत्र शहजाद तथा 20-25 अन्य लोग लाठी-डंडा व धारदार हथियारों से लैस होकर रामकुमार के घर पर चढ़ आए और गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया। इसके पश्चात 21 जून को जब पुलिस घटना की जांच हेतु मौके पर पहुंची, उसी समय उपरोक्त सातों आरोपी फिर से वहां पहुंचकर रामकुमार से ऊंची आवाज में बोलते हुए कहने लगे कि “कल तो सिर्फ गाली दी थी, अब पूरे परिवार को मारपीट कर चैन से नहीं रहने देंगे।” मौके पर समझाने के प्रयास के बावजूद वे उग्र हो गए और मारपीट पर आमादा हो गए। हालात को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सातों व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका के तहत गिरफ्तार कर लिया और उन्हें विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कुल सात नामजद तथा 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक रविप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक सौरभ वर्मा, कांस्टेबल अखिलेश यादव, अमित यादव, राहुल पटेल, राजेश यादव, वेदप्रकाश वर्मा तथा अमित कन्नौजिया की टीम द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते गिरफ्तारी न होती, तो गंभीर संज्ञेय अपराध हो सकता था। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

Related Articles

Back to top button