
➡लखनऊ- सीएम के जनसहभागिता विजन को कासगंज में मिली उड़ान, घर बैठे मिल रहा योग प्रतियोगिता ई-प्रमाण पत्र , डीएम कासगंज ने ई-प्रमाण पत्र देने की अनूठी पहल की, योग वालों को दिया जा रहा डीएम हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन के जरिये दिया जा रहा प्रमाण पत्र , कासगंज की अनूठी पहल को मिला लोगों का साथ, 48 घंटे में 10 हजार से अधिक लोगों ने किया आवेदन
➡बदायूं – PWD द्वारा बन रही सड़क का किया विरोध, सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, गुस्साए ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़ दी सड़क, हाथ से उखडने पर उखाड़ गई नवनिर्मित सड़क, ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण मांग की,m दहगवां ब्लाक क्षेत्र के रसूलपुर कलां का मामला.
➡लखनऊ- डीएल ट्रांजेक्शन आवेदनों का हो रहा प्रभावी निस्तारण, आमजन की सुविधा के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयास , सीएम योगी के निर्देशन में निरंतर किए जा रहे प्रयास , 1 जनवरी से 10 जून 2025 तक के मध्य की गई समीक्षा, 4,05,661 में से 4,02,524 आवेदन का समयबद्ध निस्तारण
➡संभल- ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में बनी सिंदूर वाटिका, सिंदूर वाटिका में लगाए 108 सिंदूर के हरे पेड़, डीएम, एसपी ने पौधारोपण कर किया शुभारंभ, PM, सीएम की प्रेरणा से बनाई गई वाटिका- DM,. इससे ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति लोगों में रहेगी-DM, बहजोई मार्ग पाप मोचन तीर्थ के पास सिंदूर वाटिका
➡मैनपुरी – मृतक की जमीन अपने नाम कराने का आरोप, मरे व्यक्ति की पत्नी होने का दावा कर रही महिला, मेरे भाई ने नहीं की थी कोई शादी- मृतक का भाई, फर्जी अभिलेखों से महिला ने जमीन नाम कराई- भाई, मृतक के भाई ने CM के नाम DM को सौंपा प्रार्थनापत्र, तत्कालीन SDM, तहसीलदार, राजस्व टीम पर आरोप, घिरोर तहसील के नगला कुंजी बम्होरी अवहार में थी जमीन
➡श्रावस्ती- श्रावस्ती में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ किया गिरफ्तार, पुलिस,SOG की संयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी, मुख्य सरगना आकाश नाग उर्फ अन्नू अरेस्ट किया गया, अन्नू मेडिकल स्टोर की आड़ में चला रहा था कारोबार, थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के सुजानडीह जंगल से गिरफतार
➡मेरठ-बैडमिंटन कोच को अवैध हिरासत में रखने का आरोप, अवैध हिरासत में रखकर अभद्रता करने का आरोप, दारोगा शिवम माथुर पर बैडमिंटन कोच ने लगाए आरोप, मेरा मकान कब्ज़ाना चाहा रहा है बिल्डर- बैडमिंटन कोच, दारोगा पर बिल्डर से सांठगांठ का लगाया आरोप, थाने में बैठाया, गाली गलौज कर दी धमकी- पीड़ित कोच, झूठे केस में जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप, शिकायत करने पर अवैध हिरासत में रखने का आरोप, SSP से दारोगा शिवम माथुर पर कार्रवाई की मांग की, मेरठ के इंचौली थाने में तैनात है दरोगा शिवम माथुर
➡मऊ-अब्बास अंसारी मामले में अगली सुनवाई 24 जून को, FTC कोर्ट में आज हुई सुनवाई, 24 को अगली सुनवाई, अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में मिली थी सजा, एमपी/एमएलए कोर्ट ने सुनाई थी 2 साल की सजा, सजा के खिलाफ जिला जज कोर्ट में की है अपील, 24 तारीख को कोर्ट में पेश होंगे अब्बास अंसारी
➡लखनऊ-पहचान छिपाकर रह रहीं विदेशी महिलाएं पकड़ी गईं, उज्बेकिस्तान की 2 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस, FRRO टीम का छापा, मौके पर वीजा, पासपोर्ट नहीं दिखा पाईं महिलाएं, ,एक डॉक्टर समेत कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने किया खुलासा, डॉक्टर विवेक गुप्ता ने प्लास्टिक सर्जरी की थी, जिससे पहचान छिपाकर महिलाएं भारत में रह सकें, संदिग्ध एक्टिविटी की शिकायत पर पुलिस का एक्शन, होलिडा और नीलोफर कुछ साल पहले भारत आई थीं
➡मेरठ-80 वर्षीय दादी पर पोती और बेटों ने करा जुल्म, दादी का मकान कब्ज़ाने के लिए पोती ने पीटा, 45 गज का मकान कब्ज़ाने के लिए दादी की पिटाई, बंटवारे करने के बाद बुजुर्ग ने जगह अपने लिए रखी, 80 वर्षीय दादी के शरीर पर चोट के निशान मौजूद, दोस्तों संग मिलकर दादी की पिटाई कर धमका रही पोती, बुजुर्ग दादी ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर का मामला.
➡अमरोहा- सैदनगली पुलिस ने 78 किलो गांजा पकड़ा, पुलिस ने 2 अंतर्जनपदीय आरोपियों का पकड़ा, तस्करी कर दिल्ली ले जाने की फिराक में थे , 8 लाख की कीमत का बताया जा रहा गांजा- SP, 78 किलो गांजा और एक बाइक बरामद की, थाना सैदनगली, सर्विलांस/SOG को मिली सफलता.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, लुटेरा फुरकान पैर में गोली लगने से घायल, घायल फुरकान से बाइक, तमंचा कारतूस बरामद, बुढ़ाना में लूट की वारदात में वांछित था फुरकान, बुढ़ाना कोतवाली के विज्ञान गांव मार्ग पर मुठभेड़
➡वाराणसी -आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का काशी दौरा, पार्टी के संकल्प शिविर में शामिल हुए संजय सिंह, पंयाचत चुनाव से पहले तैयारी में जुटी AAP, सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद, संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया, पार्टी की नीतियों और रणनीति पर हुई चर्चा