गोंडा : भूमि विवाद में की मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ का आरोप, चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम भयापुरवा बलमत्थर में भूमि विवाद को लेकर मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम भयापुरवा बलमत्थर निवासी संजय प्रताप सिंह पुत्र जिलेदार सिंह ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसके हिस्से की भूमि में लगे थुनीया बांस को विपक्षीगण उखाड़कर ले जाने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो विपक्षीगण त्रिवेनी पुत्र बाबू राम, विनीत पुत्र त्रिवेनी, राहुल पुत्र त्रिवेनी तथा विजय प्रताप सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी ग्राम भयापुरवा बलमत्थर ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मुक्का, थप्पड़, लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया। इस दौरान जान से मारने की धमकी दी गई और घर के सामने रखा सामान भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पीड़ित संजय प्रताप सिंह पुत्र जिलेदार सिंह की तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।