उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 18.06.2025

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सराहनीय कार्य, घायल व्यक्ति को देखकर रूकवाया अपना काफिला, सपा कार्यालय के बाहर घायल बैठा था व्यक्ति, बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला हैं घायल व्यक्ति, अखिलेश यादव ने अपनी गाड़ी से भेजवाया अस्पताल, घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे दारा सिंह, सिविल अस्पताल में घायल का किया जा रहा इलाज.

➡लखनऊ- राजधानी को जाम से निजात दिलाने की कवायद, JCP एलओ और DM लखनऊ ने किया निरीक्षण , जाम की समस्या से निजात दिलाने की प्लानिंग, खुर्रमनगर,टेढ़ी पुलिया का किया गया निरीक्षण, अवैध तरीके से खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एक्टिव रहने के निर्देश

➡अलीगढ़ – , भूमाफियाओं का सरकारी जमीन पर कब्जा, अवैध कब्जा कर कराया जा रहा निर्माण, कमिश्नर संगीता सिंह ने लिया संज्ञान, ADA वीसी, डीएम को जांच के निर्देश, जांच कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश, थाना क्वार्सी क्षेत्र का मामला.

➡वाराणसी- चौकी में अधिवक्ता से दुर्व्यवहार मामला, सीपी ऑफिस के सामने वकीलों का प्रदर्शन, लाइन हाजिर दारोगा ने वकीलों पर कराया था केस, दारोगा ने वकीलों पर मारपीट का लगाया था आरोप, FIR निरस्त कराने की मांग पर वकीलों का प्रदर्शन, सीपी मोहित अग्रवाल ने वकीलों को दिया आश्वासन , मामले में SIT का होगा गठन- सीपी, रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई- CP, सीपी के आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना, वाराणसी के लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡रायबरेली- नगर पालिका अध्यक्ष-सभासदों में तकरार, नगर पालिका अध्यक्ष के विरोध में सभासद, दर्जनों सभासद ने डीएम से मुकालात, अध्यक्ष पर सभासद ने लगाए गंभीर आरोप, नगर पालिका में बाहरी लोगों के आने का आरोप, डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

➡लखीमपुर खीरी – एक महीने में एक हज़ार तीस तालाब खोदे, खुदाई का एक बड़ा रिकार्ड बनाया गया है, उपलब्धि इंडिया बुक रिकार्ड में शामिल हुई, पदाधिकारियों ने रिकॉर्ड का सर्टिफिकिट सौंपा, सर्टिफिकिट और मेडल DM, CDO को सौंपा, बाढ़ वाले क्षेत्र में पानी संचयन करना चैलेंज था.

➡मेरठ- दबंगों ने गरीब के घर पर कब्ज़े का किया प्रयास, सिपाही पर साथियों संग कब्ज़े के प्रयास का आरोप, गर्भवती महिला की पिटाई कर बच्चे का सिर फोड़ा, कोर्ट में विचाराधीन मामला, 50 साल से रह रहे , कब्जा नहीं छोड़ने पर परिवार को धमकाने का आरोप, गाजियाबाद में तैनात सिपाही पर परिवार के आरोप, परिवार ने सिपाही संजीव चौहान पर लगाए आरोप, SSP ने परिवार को जांच, न्याय का दिया आश्वासन, लालकुर्ती थाना क्षेत्र के हंडिया मोहल्ले का मामला

➡सोनभद्र- रेलवे ट्रैक पर मिला शख्स का शव, हड़कंप, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका , लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, रेलवे में कार्यरत बताया जा रहा मृतक, विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरखाड़ की घटना.

➡मुजफ्फरनगर – रोडवेज बस चालकों ने लगाया जाम, गाड़ियों के चालान काटने से नाराज चालक, 8-10 गाड़ियों के चालान काटने से लगाया जाम, क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर , रोडवेज चालकों को समझाने में जुटी पुलिस, सिविल लाइन थाना क्षेत्र रोडवेज अड्डे का मामला

➡मुजफ्फरनगर – कार की साइड लगने से 2 पक्षों में विवाद, कार सवार ने बाइक सवार को जमकर पीटा, लात,बेल्ट, घूसों से बाइक सवार को पीटा, जिला पंचायत मेंबर का दामाद है आरोपी दबंग, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जोला का मामला.

➡संभल- अवैध होटल पर पुलिस ने मारा छापा, मौके से 5 युवतियां, 4 युवक पकड़े गए, सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा मारा गया छापा, एक युवक कूदकर भागने में रहा कामयाब, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी में है होटल

➡बागपत – 3 युवकों ने युवक की आईडी पर ली AC, युवक की आईडी पर किस्तों पर ली AC, किस्त जमा करने के लिए टोकने पर मारपीट, तीनों युवकों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की, डिप्रेशन में आए पीड़ित युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने तीनों युवकों पर लगाया गंभीर आरोप, तीनों युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर मोहल्ले का मामला

➡हरिद्वार- हरिद्वार में पटाखा फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, धमाके से दहला इलाका, एक की हालत नाजुक, 2 अन्य घायलों का भी अस्पताल में इलाज जारी, घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी, आग पर काबू पाने का किया जा रहा प्रयास, बहादराबाद के मुलदासपुर में है पटाखा फैक्ट्री

➡मेरठ- ई-रिक्शा चालक की हत्या का मामला, थानेदार दिलीप सिंह बिष्ट पर आरोप, परिजनों ने तहरीर फाड़ने का लगाया आरोप, आरोपी की पत्नी का नाम निकालने का दबाव, घर पहुंचकर परिवार को धमकाया, समझौते का दबाव, पीड़ितों को थानेदार ने दी झूठे केस में फंसाने की धमकी, साइड लगने पर कार चालक ने रिक्शा चालक की हत्या की थी, शिकायत लेकर पहुंची मृतक की पत्नी SSP ऑफिस पर बेहोश, थानेदार पर कार्रवाई जांच, ट्रांसफर की पीड़ितों ने की मांग, मुकदमे में SC/ST की धारा बढ़ाने की भी मांग की, परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में हुई थी वारदात

➡फतेहपुर – शराबी बेटे ने मां की हत्या की, बेटे ने मां के सिर पर वार कर हत्या की, युवक अपनी पत्नी से कर रहा था मारपीट, बीच-बचाव करने आई मां की बेटे ने हत्या की, आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, असोथर थाना क्षेत्र की घटना.

➡बरेली- पुलिस ने 3 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 6 चोरी की बाइकों के साथ 3 चोर गिरफ्तार, जिले में अलग-अलग जगह से करते थे चोरी, बाइकों के इंजन,चेचिस नंबर बदल कर बेचते थे, रेशम बाग अंडर पास से हुई तीनों की गिरफ्तारी .

➡देहरादून- धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट से मंजूरी, उप निबंधक ऑडिट लेवल के 11 पद सृजित, 5 साल के लिए उप निबंधक के पद सृजित, ISBT वॉल पर सौंदर्यीकरण के काम को मंजूरी, पशुपालन विभाग में अब सभी को सब्सिडी, सामान्य जाति के लोगों को भी सब्सिडी मिलेगी,. अभी SC/ST समाज को 90% सब्सिडी मिलती थी

Related Articles

Back to top button