उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरेंबुधवार – 18- मई -2025👇🏻==============

1) G7 समिट में मोदी बोले- भारत-कनाडा के संबंध काफी महत्वपूर्ण, 10 साल बाद यहां आया; भारत-कनाडा में हाई कमिश्नर बहाल करने पर सहमति बनी

2 )कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मेलोनी ने कहा कि भारत और इटली एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी ने अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात की।

3) तत्काल रेलवे टिकट के लिए 1 जुलाई से आधार ओटीपी सत्यापन अनिवार्य; लागू की जा रही नई व्यवस्था,15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य हो जाएगा।

4 )नौसेना में शामिल होने जा रहा एंटी-सबमरीन वॉरफेयर युद्धपोत ‘अर्नाला’, दुश्मन की पनडुब्बियों को करेगा तबाह

5 )अहमदाबाद विमान हादसे के बाद ड्रीमलाइनर विमानों की जांच जारी, अब तक एअर इंडिया ने रद्द की 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

6 )अहमदाबाद समेत कई एयरपोर्ट सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं, कई जगह बफर जोन नहीं बने; इन्फ्रास्ट्रक्चर सेफ्टी को लेकर गंभीरता नहीं

7 )प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्र ने कहा कि राज्यों को आपदा जोखिम को कम करने के लिए किफायती, लेकिन उच्च प्रभाव वाली योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा, कुछ आपदाओं में नुकसान की संभावना अनुमान से कहीं अधिक पाई गई है, इसलिए इससे निपटने के लिए शमन प्रयासों के पुनर्मूल्यांकन की जरूरत है

8 )मुंबई में रैपिडो और उबर पर धोखाधड़ी का केस, सरकार और RTO से लाइसेंस के बगैर ट्रांसपोर्ट सर्विस दे रहे; अप्रैल में नोटिस दिया गया था

9 )कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की OBC लिस्ट अधिसूचना पर 31 जुलाई तक अंतरिम रोक लगाई

10 )अंबानी को एशियन-पेंट के शेयरों में ₹9000 करोड़ का मुनाफा, 2008 में ₹500 करोड़ में शेयर खरीदे थे, अब 2200% के मुनाफे में बेचे

11) चांदी ₹1.09 लाख किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंची, आज ये ₹2,400 महंगी हुई, सोना ₹226 गिरकर ₹99,147 पर आया

12) एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO आज ओपन होगा, निवेशक 20 जून तक बिडिंग कर सकेंगे, मिनिमम ₹14,874 इन्वेस्ट करने होंगे

13) हमें पता है खामेनेई का ठिकाना, अभी नहीं मारेंगे; ट्रंप की चेतावनी- बिना शर्त सरेंडर करे ईरान

14) ट्रम्प का 5G स्मार्टफोन T1 लॉन्च, कीमत ₹42,900, ₹3950 के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, 100 डॉलर में बुक कर सकते हैं

🔸G-7 समिट में PM मोदी, कनाडा के पीएम मार्क कार्नी संग हुई द्विपक्षीय बैठक

🔸ईरान-इजराइल युद्ध के बीच ट्रंप का बड़ा दावा: ‘Iran के ऊपर अब अमेरिका का पूरा कंट्रोल’

🔸छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना करतूत; 3 ग्रामीणों की हत्या की, 12 को बनाया बंधक

🔸इजराइली हमले में ईरानी जनरल अली शादमानी की मौत, 4 दिन पहले ही संभाला था पद

🔸Israel-Iran Conflict : ट्रंप का बड़ा बयान: ‘हमें पता है ईरान के सुप्रीम लीडर कहां छिपे हैं, लेकिन फिलहाल नहीं मारेंगे’

🔸गुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात, अबतक 18 की मौत;बोटाद में बही कार, 5 लापता

🔸’हमारा समय आ गया है…’, इजरायल से जंग के बीच ईरान के पूर्व राजा के बेटे ने खामेनेई के खिलाफ फूंका बिगुल

🔸पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर का वाशिंगटन में विरोध: प्रदर्शनकारियों ने लगाए “शर्म करो” के नारे

🔸रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों में कीव में तबाही, 15 की मौत

🔸अहमदाबाद प्लेन क्रैश साइट का नया VIDEO: हॉस्टल की बालकनी से चादर के सहारे कूदे थे स्टूडेंट्स, इमारत के दोनों तरफ आग लगी थी

🔸जयपुर में पायलट राजवीर का अंतिम संस्कार: लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी फोटो थामे चलीं, सैल्यूट किया; केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हुई थी

🔸पाकिस्तान गुरुधामों के लिए नहीं जाएगा सिख जत्था: भारत-पाक विवाद को लेकर SGPC का फैसला; 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने किया था आवेदन

🔸Indian Airforce: लड़ाकू विमानों की बढ़ेगी मारक क्षमता, ग्लाइड बम से होंगे लैस; DRDO में चल रहा काम

🔸Air India Plane Crash: हादसे वाली जगह से 70 तोला सोना और 80 हजार नकद बरामद, चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा और सौंपा सबकुछ सरकार को ।

🔸ईरान-इज़रायल संघर्ष: तेहरान में फंसे कई भारतीयों को निकाला गया, दूतावास की शहर छोड़ने की सलाह

🔸सोनम से एक कदम आगे निकली गुलफशा, शादी से 1 दिन पहले प्रेमी के साथ मिलकर दूल्हे को मौत के घाट उतारा!

🔹महिला विश्व का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
==============================

Related Articles

Back to top button