GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : रिश्तेदारी में गई महिला की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़, युवक पर दर्ज हुआ केस

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासिनी नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार की बताई जा रही है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक महिला रिश्तेदारी में गई हुई थी। घर पर उसकी लगभग 16 वर्षीय बेटी अकेली थी। इसी दौरान गांव का युवक नान पुत्र शमशुल हक सिगरेट लेने के बहाने घर में घुस आया और किशोरी को पीछे से पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विधिक धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।