उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:00 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 16.06.2025

➡बिजनौर के थाना मंडावर क्षेत्र के गांव सिमला खुर्द में गन्ने की फसल जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। दबंगों ने खेत पर काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡कानपुर के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र की नयागंज चौकी अंतर्गत राजा सेट होटल के सामने कार और मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के दोनों पहिए अलग हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू की।

➡देहरादून में आर्यन हेली कंपनी के दो प्रबंधकों पर केस दर्ज किया गया है। सोनप्रयाग में कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोप है कि कंपनी ने DGCA के नियमों का उल्लंघन करते हुए आवंटित स्लॉट से पहले ही उड़ान भर दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

➡प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में रेस्टोरेंट के बाहर तेज धमाके के साथ बमबाजी से सनसनी फैल गई। हमलावरों ने बम फेंककर फरार हो गए। होटल में काम कर रहा लड़का दुकान में छिप गया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की है। CCTV में कुछ संदिग्ध युवकों की तस्वीरें मिली हैं। सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच जारी है।

➡लखीमपुर- कस्बा ओयल के प्राचीन और ऐतिहासिक मेढ़क मंदिर में मन्दिर के प्रवेश द्वार पर गिरी आकाशीय बिजली, मन्दिर के कलश, फ़र्श को पहुंचा नुकसान, गुम्बद का छज्जा भी टूटा

➡हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

➡मेरठ के भावनपुर क्षेत्र में गोकशी के सरगना यामीन टुच्चा से पुलिस की मुठभेड़ हुई। चेकिंग के दौरान टुच्चा ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। टुच्चा के खिलाफ गौकशी समेत गंभीर धाराओं में 10 केस दर्ज हैं। वह चलते गौवंश को बेहोश करने में माहिर है। उसे स्वाट टीम और भावनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया।

➡श्रावस्ती में SP ने भिनगा कस्बे में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नागरिकों और व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया। SP ने पुलिस बल को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। फ्लैग मार्च से इलाके में सुरक्षा को लेकर विश्वास का माहौल बना।

➡अमेठी के पीपरपुर क्षेत्र के मठ कनेगिर गांव में अज्ञात कारणों से घर के बाहर बनी पशुशाला में आग लग गई। हादसे में 6 मवेशी झुलस गए। आग की लपटें देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। झुलसे मवेशियों के इलाज के लिए पशु डॉक्टरों को सूचना दी गई है।

➡तेहरान से बड़ी खबर—ईरान सरकार ने विदेशी नागरिकों को देश छोड़ने की अनुमति दे दी है। इसमें भारत के वे छात्र भी शामिल हैं, जो पढ़ाई के लिए ईरान में हैं। अब इन छात्रों को ज़मीन के रास्ते ईरान छोड़ने की इजाज़त मिल गई है। फिलहाल ईरान में करीब 10 हजार भारतीय छात्र मौजूद हैं। हालात को देखते हुए यह कदम अहम माना जा रहा है।

➡श्रावस्ती में SP ने भिनगा कस्बे में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नागरिकों और व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया। SP ने पुलिस बल को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। फ्लैग मार्च से इलाके में सुरक्षा को लेकर विश्वास का माहौल बना।

➡सीतापुर में सफाई कर्मी की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था, जहां स्टील पाइप में करंट उतरने से उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक नवीन महावर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र की बताई जा रही है।

➡दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग इलाके में DDA ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बुलडोजर एक्शन के तहत कई झुग्गियों को गिराया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। DDA की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। प्रभावित लोगों ने पुनर्वास की मांग की है।

➡अमेठी के पीपरपुर क्षेत्र के मठ कनेगिर गांव में अज्ञात कारणों से घर के बाहर बनी पशुशाला में आग लग गई। हादसे में 6 मवेशी झुलस गए। आग की लपटें देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। झुलसे मवेशियों के इलाज के लिए पशु डॉक्टरों को सूचना दी गई है।

➡अलीगढ़ के खुशावली गांव में युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। युवक ने अपने दोस्त को बाइक दी थी, जो युवती को भगाकर ले गया। युवती के परिजनों ने युवक और उसके पिता को बंधक बनाकर पीटा। पंचायत ने युवक को एक साल के लिए गांव से बाहर किया। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप।

Related Articles

Back to top button