GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : राजा टोला में केबिल में लगी आग, परसपुर की बिजली व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में

परसपुर (गोंडा)। नगर पंचायत परसपुर स्थित राजा टोला में बिजली की बदहाल व्यवस्था एक बार फिर सामने आई, जब रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे सबल कुआं के पास अशोक बारी के घर के सामने लगे विद्युत खंभे से जुड़ी एलटी लाइन की केबिल में अचानक आग लग गई। जैसे ही क्षेत्र में बिजली आई, केबिल से चिंगारियां निकलने लगीं और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई। छत पर मौजूद एक व्यक्ति ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत उपकेंद्र को सूचना दी, जिसके बाद लाइन बंद कर दी गई और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। यह घटना परसपुर क्षेत्र की बिगड़ती बिजली व्यवस्था की एक बानगी मात्र है। आए दिन जर्जर तारों, बार-बार ट्रिपिंग और अनियोजित रोस्टिंग के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी महीनों से बिजली की आंखमिचौली झेल रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी केवल ओवरलोडिंग और पुराने तारों का हवाला देकर अपनी जवाबदेही से बचते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि तारों को बदला जा रहा है, परंतु जमीनी सच्चाई उनके दावों से मेल नहीं खाती।

भीषण गर्मी के इस मौसम में जहां पारा लगातार चढ़ रहा है, वहीं बिजली की अनिश्चित आपूर्ति लोगों के लिए दोहरी मुसीबत बन गई है। न सिर्फ छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि बुजुर्गों, बीमारों और छोटे बच्चों की दिनचर्या भी अस्त-व्यस्त हो गई है। रात्रि में पंखे और कूलर बंद हो जाने से लोगों की नींद उड़ जाती है। विभाग बार-बार ओवरलोडिंग को कारण बताता है, लेकिन यह नहीं बताता कि इसके लिए ज़िम्मेदार कौन है। क्या बिजली विभाग ने बढ़ती जनसंख्या, बढ़ते उपभोक्ताओं और बढ़ते लोड के अनुपात में कोई पूर्व योजना बनाई थी? यह एक ऐसा सवाल है जो अब जनता के बीच असंतोष का कारण बन रहा है। नगर पंचायत परसपुर के लोग बताते हैं कि शाम होते ही अक्सर रात्रि में कई बार बिजली की रोस्टिंग होती है, जिससे घरों में अंधेरा छा जाता है और मच्छरों के बीच गर्मी में रातें गुजारनी पड़ती हैं। छोटे बच्चे गर्मी से बेहाल हो जाते हैं और लोगों को चैन की नींद नसीब नहीं होती।

Related Articles

Back to top button