बस्ती : नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर 557 अंक के साथ निहिता गुप्ता ने बस्ती का बढ़ाया मान, बनीं जिले की शान


बस्ती : शहर के दक्षिण दरवाजा मोहल्ले की निवासी निहिता गुप्ता ने नीट परीक्षा 2025 में 557 अंक अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया है। वरिष्ठ लिपिक संतोष गुप्त व किरण गुप्ता की पुत्री निहिता की इस शानदार सफलता से परिवार, शिक्षक वर्ग और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। निहिता ने बताया कि इस सफलता के पीछे उसका कठिन परिश्रम, अनुशासित दिनचर्या, सकारात्मक सोच और माता-पिता का सहयोग प्रमुख रहा। उन्होंने कहा कि नीट की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पुराने प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट के निरंतर अभ्यास ने उन्हें इस लक्ष्य तक पहुँचाया।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शानदार अंक अर्जित कर पहले ही अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का प्रमाण दे चुकी निहिता ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल, आनंद नगर कटरा से पूर्ण की थी। विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह और प्रधानाचार्य अपर्णा सिंह ने इस उपलब्धि को विद्यालय की उपलब्धि बताया और छात्रा को शुभकामनाएं दीं।
निहिता के पिता संतोष गुप्त, जो बेसिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ लिपिक हैं, ने कहा कि उनकी पुत्री का उद्देश्य एक संवेदनशील चिकित्सक बनकर समाज के जरूरतमंदों की सेवा करना है। उन्होंने बेटी की इस सफलता को मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया। माता किरण गुप्ता ने घर में अध्ययन के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया, जिससे निहिता को पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं हुई।
इस सफलता पर राजेंद्र नाथ त्रिपाठी, एडी बेसिक संजय कुमार शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी, लेखाधिकारी अभिनय कुमार सिंह, शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल, शैल शुक्ल, चन्द्रिका सिंह, बालकृष्ण ओझा, अभय सिंह यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, महेश कुमार, रामभरत, विजय वर्मा, अभिषेक उपाध्याय, गिरजेश चौधरी, रविशंकर मिश्रा, प्रमोद त्रिपाठी, अम्बिका पाण्डेय, राजेन्द्र श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, पवन कुमार चौधरी, जय प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश कुमार पाण्डेय, प्रवीण श्रीवास्तव, आनंद दूबे, स्कंद दुबे, पप्पू गुप्ता, रविशंकर शुक्ल, राजेश पाठक, अवध किशोरी, अभिषेक मणि त्रिपाठी, बालकृष्ण त्रिपाठी, राजीव उपाध्याय, राजकुमार वर्नवाल, अभय उपाध्याय, पवन मिश्रा (केजीएमयू), डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और जिला प्रवक्ता आचार्य सूर्य प्रकाश शुक्ल सहित अनेकों शिक्षा प्रेमियों व शुभचिंतकों ने बधाइयाँ दीं और निहिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।