
➡लखनऊ-गृह मंत्री अमित शाह आज डिफेंस एक्सपो मैदान आएंगे,60244 सिपाहियों को गृह मंत्री बांटेंगे नियुक्ति पत्र,सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में होंगे शामिल,डीजीपी राजीव कृष्ण,लखनऊ पुलिस कमिश्नर भी रहेंगे मौजूद,अमित शाह 60244 सिपाहियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
➡लखनऊ-मंत्री दयाशंकर दयालु योग सप्ताह का करेंगे शुभारंभ,दयाशंकर दयालु आज योग सप्ताह का करेंगे शुभारंभ ,राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में शुभारंभ,मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु इस अवसर पर करेंगे पौधारोपण ,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मौजूद रहेंगे,प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार रहेंगे मौजूद,आज सुबह 9:30 कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
➡लखनऊ-मंत्री दयाशंकर दयालु योग सप्ताह का करेंगे शुभारंभ,दयाशंकर दयालु आज योग सप्ताह का करेंगे शुभारंभ ,राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में शुभारंभ,मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु इस अवसर पर करेंगे पौधारोपण ,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मौजूद रहेंगे,प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार रहेंगे मौजूद,आज सुबह 9:30 कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
➡महराजगंज-परीक्षा में कम अंक आने से छात्र ने लगाई फांसी,छात्र शाकिब को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन,मेडिकल कॉलेज जा रहे शाकिब की रास्ते में मौत,सदर थाना क्षेत्र के बिस्मिल नगर का निवासी था
➡जालौन-वन विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही,सड़क पर गिरे पेड़ को 2 दिन बाद भी नहीं हटा ,सड़क पर टूटे पड़े पेड़ से टकराए बाइक सवार,1 व्यक्ति की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल,पुलिस ने घायल को भिजवाया अस्पताल, जांच में जुटी,कोंच कोतवाली क्षेत्र के सूरज ज्ञान महाविद्यालय की घटना
➡बांदा-पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में चयनित अभ्यर्थी रवाना,नियुक्ति पत्र प्राप्त करने पुलिस लाइन रवाना,ASP शिवराज ने सभी को दी शुभकामनाएं,चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार को दिया धन्यवाद
➡फिरोजाबाद-करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,चूड़ी गोदाम में काम कर रहा था युवक,परिजन ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, मृत घोषित,थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला जोशियान की घटना
➡महराजगंज-Google Map ने फिर भटकाया, दुर्घटना घटी,कार सवार चार लोग वाहन समेत गड्ढे में गिरे,सभी कार सवार सुरक्षित, मामूली चोटें आईं,निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी कार क्षतिग्रस्त,पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया ,सभी कार सवार बस्ती जिले के निवासी हैं ,कोल्हुई थाना क्षेत्र के कुशहा गांव की घटना
➡मेरठ -भावनपुर में गौवंश अवशेष मिलने का मामला,हसनपुर चौकी प्रभारी दरोगा रणजीत सस्पेंड,दरोगा अवनीश, आरक्षी रोहित भी निलंबित,तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच ,लापरवाह पाए जाने पर SSP विपिन ताडा का एक्शन
➡मेरठ-दो मासूमों के किडनैप का प्रयास ,पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई ,चींखने पर मां दौड़ी तो आरोपी फरार,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है,जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र की है घटना
➡ग्रेटर नोएडा -पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग,दो दर्जन फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची,भीषण आग में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक,फायर विभाग के मुताबिक आग काबू की गई,जनहानि की सूचना नहीं, कारण स्पष्ट नहीं,थाना बादलपुर इलाके के धूम मानिकपुर का मामला
➡सोनभद्र-अनियंत्रित ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर ,बाइक सवार गंभीर रूप घायल, भर्ती ,डॉक्टर ने घायल युवक को किया मृत घोषित,पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी ,कोन थाना क्षेत्र के कोन ब्लॉक की घटना
➡अमेठी -बीती रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश,कई इलाकों में बारिश, तो कहीं हुई बूंदाबांदी,भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
➡अमेठी-हरियाणा से शव लेकर जा रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त,भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत,एम्बुलेंस पर कुल 6 लोग सवार थे,घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,सभी शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को दी सूचना,शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की घटना
➡ग्रेटर नोएडा -पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग,दो दर्जन फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची,भीषण आग में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक,फायर विभाग के मुताबिक आग काबू की गई,जनहानि की सूचना नहीं, कारण स्पष्ट नहीं,थाना बादलपुर इलाके के धूम मानिकपुर का मामला