गोंडा : थाने में युवक की पिटाई का आरोप, अमिताभ ठाकुर ने मानवाधिकार आयोग में दर्ज कराई शिकायत


परसपुर ( गोंडा ) : गोंडा जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की कथित पुलिस हिरासत में पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस घटना को मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन बताया है और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजकर पूरे मामले की जांच की मांग की है। अमिताभ ठाकुर के अनुसार, ग्राम हट्टठी पुरवा मलाव परसपुर निवासी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोलू पुत्र देव नारायण सिंह को 12 जून 2025 को एक मुकदमे के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे परसपुर थाना ले जाया गया, जहां कथित रूप से उप निरीक्षक रवि प्रकाश यादव ने उसके साथ बर्बरता से मारपीट की। अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उसी दिन दोपहर 2:50 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में हुए मेडिकल परीक्षण में युवक के शरीर पर दो गंभीर चोट के निशान दर्ज किए गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट में ये चोटें कठोर और कुंद वस्तु से मारपीट के कारण हुई प्रतीत होती हैं, जो प्रथम दृष्टया थाने में हुई पिटाई की ओर संकेत करती हैं। इस पूरे मामले को गंभीर मानते हुए अमिताभ ठाकुर ने आयोग से मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।