गोंडा : मिट्टी पटाई के विवाद में गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी; तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुबाई गोसाई पुरवा में खेत में जबरन मिट्टी पटाई को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम दुबाई गोसाई पुरवा निवासी श्री माता प्रसाद गोसाई पुत्र रतिपाल गोसाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 09 जून को विपक्षीगण संजय पुत्र माता प्रसाद, दीपक पुत्र संजय और पंकज पुत्र संजय निवासी ग्राम दुबाई गोसाई पुरवा खेत में जबरन मिट्टी पटाई कर रहे थे। पीड़ित के नाती अमित कुमार द्वारा मना करने पर विपक्षीगण भड़क उठे और गाली-गलौज करते हुए पीड़ित के नाती को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित के नाती अमित कुमार के साथ मारपीट भी की। इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है।


