
परसपुर (गोंडा): परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलहू पुरवा भटपुरवा स्थित सतनामी ब्रह्मध्यान आश्रम और बड़े बाबा मंदिर में बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुजारी पुत्तन महराज पुत्र शिवकुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 5 जून की रात अज्ञात व्यक्ति मंदिर परिसर में घुस आए और हनुमान मंदिर तथा आश्रम के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ले गए। सुबह जब पुजारी ने ताले टूटे देखे तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।