उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:30 तक की प्रमुख मुख्य खबरें…… 07.06.2025

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, ईद-उल-अज़हा पर बधाई और शुभकामनाएं दीं, यह त्योहार मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देता है, सामाजिक सद्भाव की प्रेरणा प्रदान करता है

➡लखनऊ-DGP राजीव कृष्णा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, प्रदेश के पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लॉ एंड ऑर्डर,क्राइम कंट्रोल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ADG LO अमिताभ यश भी पुलिस मुख्यालय में मौजूद, CP, SSP,रेंज के IG-DIG के साथ जोन के ADG भी जुड़े

➡लखनऊ-15 जून को गृह मंत्री अमित शाह का दौरा, लखनऊ के दौरे पर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र, CM योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

➡लखनऊ-महिला कंडक्टर संभालेंगी बसों की कमान, UP में 2331 महिला कंडक्टरों का हुआ चयन, लखनऊ में 125 महिला कंडक्टरों का हुआ चयन, महिला कंडक्टरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

➡लखनऊ -ऐशबाग ईदगाह में बकरीद की नमाज की गई अदा, सैकड़ों की संख्या में नमाजियों ने अदा की नमाज ,नमाज के बाद मुल्क की सलामती की पढ़ी दुआएं, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा भी पहुंचे ऐशबाग ईदगाह, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से की मुलाकात, बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस के जवान रहे मौजूद

➡लखनऊ-कार्रवाई के डर से प्रवेश के लिए माने निजी स्कूल, DM के कार्रवाई के निर्देश के बाद निजी स्कूलों में हड़कंप, RTE में बच्चों को प्रवेश नहीं दे रहे थे निजी स्कूल, 25% सीटों पर गरीब बच्चों का नहीं ले रहे थे प्रवेश

➡लखनऊ-ऐशबाग ईदगाह का JCP एलओ,DM ने किया निरीक्षण, बकरीद पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण, CCTV, ड्रोन कैमरों से निरन्तर रखी जा रही है नजर

➡लखनऊ-बकरीद की नमाज को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने किया निरीक्षण,गोसाईगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, सरोजनीनगर क्षेत्र का निरीक्षण, साउथ जोन को जोन, सेक्टर में बांटा, जगह जगह क्यूआरटी के साथ पीएसी तैनात, सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही

➡कौशाम्बी -शांति, सौहार्द के साथ मनाया जा रहा बकरीद का पर्व, ईद-उल-अजहा की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से अदा, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, डीएम, एसपी ने संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया

➡कौशाम्बी -रामबाबू तिवारी की जहर देकर हत्या का मामला, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने X पर किया पोस्ट , परिजनों को न्याय मिले- उपमुख्यमंत्री, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश, प्रमुख सचिव गृह को डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

➡बाराबंकी -जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक सुलगा, अस्पताल में भर्ती मरीज की जेब में था फोन, उज्जवल नगर निवासी अवनीश पाल था भर्ती, अस्पताल कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर से बुझाई आग, कोतवाली नगर क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला

➡हरिद्वार-सिडकुल क्षेत्र में NCB-ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली-नारकोटिक दवाइयों के निर्माण की सूचना पर छापा, दिल्ली से आई NCB और ड्रग टीम की संयुक्त छापेमारी, मकान से भारी मात्रा में नकली,प्रतिबंधित दवाएं बरामद, कार्रवाई में मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया

➡बुलंदशहर-कस्बा इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला का अमानवीय चेहरा, दुकानदार को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, दुकानदारों द्वारा पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं, दरोगा द्वारा अक्सर दुर्व्यवहार किया जाता- व्यापारी, थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र में तैनात है देवेंद्र शुक्ला

➡हापुड़ -सिंभावली बिजली घर पर भाकियू का धरना मामला, बिजली घर पर एक कार्यकर्ता ने पढ़ी नमाज, बिजली चोरी में दर्ज केस वापस लेने की मांग, विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने केस दर्ज कराया, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप, थाना सिंभावली के 33/11 केवी विद्युत केंद्र का मामला

➡मथुरा-बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर वसूली, सिक्योरिटी एजेंसियां VIP दर्शन के लिए करती थी वसूली, भक्तों से पैसा वसूलकर उनके साथ बाउंसर भेजती थीं, पुलिस ने 2 बाउंसर रोहित,लक्की को अरेस्ट किया है, VIP दर्शन के नाम पर हो रहे “खेल” पर रोक लगनी चाहिए, पंडाओ के चेले भी मोटी दक्षिणा लेकर VIP दर्शन कराते हैं

➡बदायूं -कार ने बाइक और ई रिक्शा को मारी टक्कर, सड़क हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने सभी को बिल्सी सरकारी अस्पताल भेजा, बिल्सी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर मोड़ का मामला

➡बुलंदशहर-भारत समाचार की खबर का दमदार असर, कन्फेक्शनरी दुकानदार की पिटाई का मामला, एसएसपी ने दरोगा देवेंद्र शुक्ला को किया सस्पेंड, सीओ स्याना करेंगे जांच, विभागीय जांच शुरू, स्याना कोतवाली में तैनात थे दरोगा देवेंद्र शुक्ला

➡रुड़की -पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल,इंजेक्शन बरामद, दोनों आरोपियों पर NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज, लक्सर कोतवाली इलाके का मामला

Related Articles

Back to top button