उत्तरप्रदेश

सुबह की बड़ी खबरें…….* 07.06.2025

➡सहारनपुर- गैंगस्टर एक्ट के 3 अभियुक्तो को 3-3 वर्ष का कठोर कारावास व 15 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई, शाश्वत पाण्डेय एडीजे गैंगस्टर कोर्ट न.5 सहारनपुर द्वारा सुनाई गई सजा

➡श्रावस्ती -तेज रफ्तार 2 बाइकें आपस में भिड़ीं, हादसे में 1 युवक की मौके पर मौत, बाइक सवार 2 अन्य लोग घायल हुए, घायलों को जिला अस्पताल भिनगा भेजा, सोनवा थाने के तुलसीपुर के पास हादसा

➡सहारनपुर- बकरीद ईद की पूर्व संध्या पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च, एसपी देहात सागर जैन के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

➡उत्तरकाशी -धरासू के मरगांव के पास कार खाई में गिरी, कार सवार एक महिला की मौत, 6 लोग घायल, एक पुरुष, एक महिला और 4 बच्चे घायल हुए, SDRF और पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया, 3 घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, 3 घायलों को इलाज के बाद किया गया डिस्चार्ज, धरासू की चमियारी रोड पर मरगांव के पास हादसा

➡बस्ती-गैर इरादतन हत्या के मामले में कोर्ट से सजा, फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय से 4 आरोपियों को सजा, कोर्ट ने 4 आरोपियों को 6 साल की सजा सुनाई, प्रत्येक व्यक्ति पर 5-5 हजार का अर्थदंड लगाया, 6 दिसंबर 2010 में दर्ज हुआ था मुकदमा, गैर इरादतन हत्या में पिता-पुत्र समेत 4 को सजा

➡जालौन कोतवाली क्षेत्र में सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने दो दिन पहले दुष्कर्म की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

➡सिद्धार्थनगर -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, नगर पालिका सिद्धार्थनगर में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, डीएम ने लिया मामले का संज्ञान, कार्रवाई के निर्देश, पुरानी ईंट और देसी बालू से बन रही नाली को तोड़वाया, घटिया निर्माण का वीडियो ग्रामीणों ने किया था वायरल, सांडी गांव नगर पालिका क्षेत्र का है मामला

➡चंदौली-जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का चंदौली दौरा, बाढ़ संभावित क्षेत्रों का मंत्री ने निरीक्षण किया, सुरक्षात्मक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश, लापरवाही पर कार्रवाई को तैयार रहें, परियोजनाओं की वास्तविक प्रगति की जानकारी ली

➡लखनऊ-LDA की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई जारी, बुलडोजर से ध्वस्त की गई पांच प्लाटिंग, गोसाईगंज और BKT में ध्वस्त हुई प्लाटिंग, LDA ज़ोन 2 और 4 की टीम ने की कार्रवाई, एलडीए वीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

➡हमीरपुर-चित्रकूट धाम मंडल डीआईजी हमीरपुर पहुंचे, DIG राजेश यस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, बकरीद त्यौहार को लेकर अधिकारियों संग ब्रीफिंग, संवेदनशील इलाकों पर पुलिस बल रहेगा तैनात, डीआईजी राठ कोतवाली के लिए हुए रवाना

➡संभल -सपा सांसद पर बिजली चोरी का मामला, प्रयागराज हाईकोर्ट से जिया उर्र रहमान को बड़ी राहत , जिया उर्र रहमान बर्क पर 1.91 करोड़ जुर्माना मामला, कोर्ट ने बिजली विभाग की कार्रवाई को बताया गलत, 12 साल पीछे का बिजली चोरी का मूल्यांकन गलत- कोर्ट, 1 करोड़ 91 लाख जुर्माना मांगना मनमानी के समान- कोर्ट, सांसद के बिजली कनेक्शन को बहाल करने के आदेश, बिजली विभाग को 3 सप्ताह में जवाब दाखिल करना होगा

➡अम्बेडकरनगर-XEN पर उपभोक्ता को थप्पड़ मारने का आरोप, अपने कार्यालय के अंदर उपभोक्ता को मारा थप्पड़, बिजली बिल की शिकायत लेकर पहुंचा था उपभोक्ता, शिकायत करने पर भड़के एक्सईएन आशीष यादव, वार्तालाप का वीडियो बनाने पर XEN ने खोया आपा, पुलिस ने उपभोक्ता को समझा बुझाकर निकाला बाहर, मध्यांचल विद्युत वितरण खंड अकबरपुर कार्यालय का मामला

➡बलिया के सहतवार कस्बा स्थित सिनेमा हाल रोड पर एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। अस्पताल कर्मचारी मौके से फरार हो गए। यह अवैध अस्पताल कई वर्षों से संचालित हो रहा था। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी है, जो मामले की जांच में जुटी है।

➡सहारनपुर में तांत्रिक क्रिया का झांसा देकर ग्रामीण से 4 लाख रुपये ठगे गए। विकलांग व्यक्ति और महिला ने तांत्रिक क्रिया से पैसे कई गुना करने का झांसा दिया। गंगोह पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।

➡झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र में आशिक चौराहे पर बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। सरेराह लाठी-डंडे और पथराव की घटना हुई, जिसे CCTV ने कैद कर लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡फर्रुखाबाद पुलिस ने थाना कादरी गेट क्षेत्र के देवरामपुर क्रॉसिंग के पास से चोरी और छिनैती के आरोप में 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी वांछित थीं। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने के आभूषण, पायल, 9 पर्स और नगदी बरामद की है। इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने का प्रयास किया गया है।

➡कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के जडेर गांव में जमीन बंटवारे को लेकर दबंगों ने एक महिला के घर में घुसकर उसे पीटा। पीड़ित महिला ने इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

➡सहारनपुर- नाबालिग से दुष्कर्म के मुकदमे मे अभियुक्त को 10 वर्ष का कठोर कारावास व 12 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा, मनीष कुमार एडीजे द्वारा सुनाई गई सजा

➡आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा घर से नगदी और ज्वैलरी लेकर अचानक फरार हो गई। कोचिंग से लौटते वक्त छात्रा लापता हुई। परिजनों को फोन पर उसने गुड़गांव जाने की बात कही। परिजन पुलिस से शिकायत कर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

➡कालाढूंगी में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। कालाढूंगी पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की मौत हो गई। दूसरे गंभीर घायल को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है और हादसे की जांच जारी है।

➡ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित तपोवन हिल होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही आसपास अफरातफरी मच गई। पुलिस की तत्परता से आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया गया। होटल के 10 कमरे खाली कराए गए हैं। घटना में बड़ी तबाही टल गई।

Related Articles

Back to top button