गोंडा : शादी समारोह में डीजे बंद कराने को लेकर मारपीट, बाइक तोड़ी

परसपुर( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोतीलाल पुरवा मरचौर में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। जानकारी के अनुसार, ओमवीर निवासी मुरावन पुरवा डेहरास अपने मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए 3 जून को मोतीलाल पुरवा मरचौर गया था। देर रात करीब 11:40 बजे द्वार पूजन के समय जब लोग डीजे पर नाच रहे थे तभी विपक्षीगण मौके पर पहुंचकर डीजे बंद कराने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए ओमवीर के साथ लाठी-डंडे, मुक्कों व थप्पड़ों से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, बारात से लौट रहे कमल, संजय और रोहित को भी रास्ते में रोकर पीटा गया और उनकी मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचाया गया। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।