गोंडा : खेत में गन्ना चराने को लेकर विवाद, मारपीट में कई घायल

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघई पुरवा परेटा निवासी राकेश मिश्रा पुत्र राम बहोरे मिश्रा ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके चचेरे भाई जयशंकर के खेत में विपक्षीगण की भैंसें घुसकर गन्ने की फसल चर रही थीं। जब उनका भाई भैंसों को खेत से हटाने गया तो विपक्षियों से विवाद हो गया। पीड़ित का कहना है कि विपक्षियों द्वारा उसे भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए लाठी-डंडों से पीटा गया। बचाव में आये उनके भाई राजा मिश्रा पुत्र वीरेन्द्र कुमार को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित राकेश मिश्रा पुत्र राम बहारे मिश्रा की तहरीर के आधार पर उपरोक्त गांव निवासी विपक्षीगण ओम प्रकाश पुत्र जगमोहन, राकेश पुत्र ओम प्रकाश, कैलाश पुत्र जगमोहन, तथा संतराम पुत्र कैलाश के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।