
➡लखनऊ- 100 करोड़ की ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार, RBI, SEBI और FIU के जाली दस्तावेज बनाकर ठगी, चिनहट, सुशांत गोल्फ सिटी से 4 ठग गिरफ्तार, इन ठगों ने महाराष्ट्र में 100 करोड़ की ठगी की, क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर दोगुना मुनाफा का झांसा, मुंबई पुलिस चारों को रिमांड पर महाराष्ट्र ले गई , थाणे के मुम्ब्रा थाने में दर्ज किया गया था मुकदमा, शुभम सिंह, शुभम केसरवानी, आशुतोष द्विवेदी ठग, राजन सिंह, अमित टंडन, विजय,सलमान ने ठगी की.
➡लखनऊ- UP में 15-21 जून तक मनाया जाएगा योग सप्ताह, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग सप्ताह मनाया जाएगा, जनपद, तहसील, ब्लॉक स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रम, ग्राम पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम, सेमिनार होंगे, कार्यशाला, संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन, निबंध लेखन, कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन , 4,075 स्थानों पर होगा सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम
➡लखनऊ- यूपी में 15 करोड़ 23 लाख लोगों को मुफ्त राशन, योजना में 64.43% शहरी, 79.53% ग्रामीण आबादी, योजना का अब हर माह फीडबैक लेगी यूपी सरकार, लाभार्थी संतुष्ट हैं या नहीं, इसपर सरकार लेगी फीडबैक, सरकार योजना के लाभार्थियों से सीधे बातचीत करेगी, इसके लिए खाद्य विभाग सॉफ्टवेयर विकसित करवा रहा
➡लखनऊ- नगर निगम कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मांग, सदस्यों के लिए BJP पार्षद करेंगे चुनाव की मांग , कार्यकारिणी के 6 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो चुका , जिसमें 5 भाजपा पार्षद हैं, जबकी एक सपा पार्षद, BJP पार्षद सदस्यों के नाम तय करने से नाराज़-सूत्र, नाराज़ पार्षद सदन में चुनाव की मांग कर सकते हैं , 50 के करीब पार्षद चुनाव कराने की मांग कर रहे-सूत्र , वरिष्ठ पार्षदों को कार्यकारिणी में दी जा सकती है जगह.
➡बुलंदशहर- बदमाश से कोतवाली देहात पुलिस, स्वाट टीम की मुठभेड़, 15 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़, लूट की घटना में फरार बदमाश इमरान अरेस्ट, पुलिस टीम पर बदमाश ने की फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, अवैध तमंचा, कारतूस, लूट का मोबाइल, बाइक बरामद, गिरफ्तार इमरान पर 16 संगीन मुकदमे हैं दर्ज, हजरतपुर बम्बे के पास हुई मुठभेड़
➡आगरा – हिंदू संगठन के पूर्व पदाधिकारियों पर लगा गैंगस्टर, अखिल भारत हिंदू महासभा के हैं पूर्व पदाधिकारी, संजय जाट सहित 9 साथियों पर गैंगस्टर का केस , गैंग में 5 सदस्य दूसरे समुदाय के थे शामिल, अप्रैल 2023 में गोकशी की साजिश रचने का था आरोप, साजिश रच, शहर का माहौल बिगाड़ने का था आरोप, लोगों को रंजिश में फंसाने की संजय ने रची थी साजिश , पिछले दिनों शराब की दुकान से भी की थी अवैध वसूली, संजय जाट, मीरा राठौर सहित 6 को भेजा गया था जेल, गैंगस्टर के केस में नामजद आरोपी होंगे अरेस्ट- DCP सिटी , थाना एत्मादौला पुलिस ने की कर्रवाई.
➡सहारनपुर – गंगोह पुलिस का मिलावटी घी, पनीर फैक्ट्री पर छापा, 14 क्विंटल नकली घी, 60 किलो नकली पनीर बरामद, 4 क्विंटल क्रीम,4 बोरे मिल्क पाउडर, 5 ड्रम केमिकल मिले, नकली खाद्य सामग्री बनाने के उपकरण भी बरामद, नकली घी, पनीर तैयार कर रहे 2 लोगों को किया अरेस्ट, करीब 10 लाख रुपये कीमत का माल किया गया बरामद, थाना गंगोह क्षेत्र के गांव सरकड का मामला
➡आगरा – आवास विकास परिषद की कार्रवाई, कब्जा हटाया , सिकंदरा योजना में 250 वर्ग मीटर जमीन पर कार्रवाई , 250 वर्ग मीटर की डेढ़ करोड़ की जमीन पर था कब्जा, टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को किया ध्वस्त , प्रीकास्ट बाउंड्री से परिषद की भूमि पर था अवैध कब्जा, कब्जा ध्वस्तीकरण के दौरान हंगामा, हुई गहमा-गहमी, अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार के निर्देश पर कार्रवाई , सिकंदरा योजना सेक्टर 16B का मामला
➡गाजियाबाद- हर्निया की रोबोटिक सर्जरी के दौरान आंत कटी, दूसरे ऑपरेशन के बाद हुई युवक की मौत, यशोदा अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा, डॉ, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, ऑपरेशन कराने भर्ती हुआ था उज्ज्वल चौधरी, अस्पताल में धरने पर परिजन, कर रहे हंगामा, पुलिस को दी शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग, कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल का मामला
➡संभल – बुजुर्ग की आंख के ऑपरेशन में बड़ी लापरवाही, रोटरी नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर की लापरवाही, आंख का ऑपरेशन करते समय लगाया तिरछा लेंस, तिरछे लेंस से बुजुर्ग की आंख हुई घायल, उपभोक्ता आयोग ने लगाया 3 लाख का जुर्माना, डॉक्टर मनु सैनी और अस्पताल पर लगाया जुर्माना, दो माह में जुर्माना राशि अदा करने के निर्देश, चंदौसी स्थित रोटरी नेत्र चिकित्सालय का मामला
➡अयोध्या- 5 जून को प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर फैसला, दो बजे तक सभी दर्शन पास रहेंगे निरस्त, सुगम, VIP पास दोपहर 2 बजे तक रहेंगे निरस्त, देवी देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी, राम दरबार सहित परकोटा के 6 मंदिरों में प्रतिमा
➡कौशाम्बी – 13 दिनों से अंधेरे में जीने को मजबूर ग्रामीण , बिना बिजली 100 से अधिक घर गर्मी से बेहाल , विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, 20 मई कों आंधी से विद्युत लाइन हुई थी ख़राब, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, नगर पालिका भरवारी के पांडेमऊ गांव का मामला
➡फर्रुखाबाद – बेटे ने मां की पीट-पीटकर की हत्या, वृद्ध मां से बेटा पेंशन में मांगता था हिस्सा , मां ने पेंशन के रुपए देने से किया मना, बेटे ने क्रिकेट बैट से पीटकर की मां की हत्या , हत्यारा बेटा मौके से हुआ फरार, थाना जहानगंज क्षेत्र के नगला खुर्द की घटना .
➡सोनभद्र- अंधविश्वास, झाड़-फूंक में गई बच्चे की जान, जंगल गए बच्चे को सांप ने बनाया शिकार, जंगल में बेहोश पड़ा मिला 12 वर्षीय दीपक, अस्पताल के बजाए झाड़-फूंक को ले गए परिजन, चौना गांव में ओझा रामविलास से करवाई झाड़-फूंक, हालत बिगड़ने पर ले गए CHC, बच्चे ने तोड़ा दम, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मुर्ता गांव की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा – बैरिकेड खींचते बनाई रील,कार में पिस्टल भी दिखी , पुलिस बैरियर गाड़ी से खींच कर ले जाने का वीडियो , बैरिकेड को ले जाने के दौरान हो सकता था हादसा, पुलिस जांच में जुटी, दनकौर थाना इलाके का वीडियो
➡मथुरा- टॉयलेट में होटल के बर्तन धोने का मामला, होटल संचालक और नाबालिग भांजा गिरफ्तार, होटल संचालक भूरा खान भांजा रिहान अरेस्ट, संचालक पर धार्मिक भावना भड़काने का केस, स्वच्छता नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज, थाना बरसाना के गोवर्धन रोड का मामला.
➡संभल – युवती का शव फंदे पर लटका मिलने का मामला, प्रेमी सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पिता की तहरीर, पीएम रिपोर्ट के आधार पर केस, बेटी की शादीशुदा युवक से थी दोस्ती-पिता, प्रेमी युवक की पत्नी मानती थीं दुश्मनी-पिता, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव हेमदपुर का मामला.
➡देहरादून- जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून देगा दस्तक, प्री मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी, राज्य के पहाड़ी जिलों में तेज बारिश होगी, बदरीनाथ धाम में अचानक मौसम खराब हुआ, श्रद्धालु छाता और रेनकोट के साथ धाम पहुंचे, बारिश के बीच ही श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई, मौसम बदला, नंदा घुंघटी, नीती, माणा घाटी में बर्फबारी, उत्तराखंड में 10 जून तक पहुंचेगा मानसून, इस बार 6% अधिक बारिश होने की संभावना
➡केदारनाथ- केदारनाथ धाम में करीब 200 करोड़ का कारोबार, एक महीने में तकरीबन 200 करोड़ का कारोबार, घोड़ा खच्चर संचालन से 40 करोड़ का कारोबार, हेली सेवाओं ने किया 35 करोड़ का व्यापार, टैक्सी संचालन से करीब 7 करोड़ रुपये अर्जित, होटल प्रतिष्ठानों का करीब 100 करोड़ का कारोबार, स्थानीय व्यापारियों को भी मिल रहा यात्रा का लाभ, यात्रा के चलते 100 करोड़ से अधिक का व्यापार, 1 जून को भक्तों की संख्या 7 लाख के पार पहुंची , प्रतिदिन 24 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे
➡असम- पूर्वोत्तर भारत में बारिश-बाढ़ से हाहाकार, आपदा से मरने वालों की संख्या तकरीबन 30, असम समेत पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर में तबाही, असम के 15 जिले बाढ़ की चपेट में आए, गुवाहाटी में चापाईडांग के दाईमुगुरी में भूस्खलन, असम में कुदरती तबाही से करीब 9 की मौत, मणिपुर की राजधानी इंफाल में जलभराव, मणिपुर में करीब 3500 लोग प्रभावित, बारिश से करीब 880 घर क्षतिग्रसत हुए, सिक्किम में भी नदियां उफान पर आईं, सिक्किम में करीब 1500 पर्यटक फंसे, बारिश से त्रिपुरा में भी भारी जलभराव, राजधानी अगरतला 3 घंटे में 200 मिमी बारिश, अरुणाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड से आवाजाही ठप, नागालैंड में फ़ेसामा के पास सड़क धंसने की घटना, कोहिमा-माओ मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर सड़क धंसी , गृह मंत्री अमित शाह ने मदद का भरोसा दिया, भारतीय सेना, एयरफोर्स राहत बचाव कार्य में जुटी.