उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम की बड़ी खबरें………28.05.2025

➡लखनऊ- 6 जिलों के सर्वोदय विद्यालयों में ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण, जल्द पूरा होगा स्कूलों में ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण, अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को मिलेगा सीधा लाभ, कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिल रही

➡बहराइच – नूरी मस्जिद समेत 186 लोगों को नोटिस, वन विभाग ने नोटिस देकर मांगे सबूत, 61B के तहत दिया गया नोटिस, मांगा जवाब, स्वामित्व की पुष्टि नहीं होने पर होगी बुलडोजर कार्रवाई, भारी संख्या में DFO ऑफिस पहुंचे ग्रामीण, कई पीढ़ियों से वहां के निवासी होने का किया दावा, थाना सुजौली इलाके के बिछिया बाजार का मामला

➡मऊ – SDM मधुबन का खनन माफिया के खिलाफ एक्शन, माफिया के खिलाफ FIR दर्ज़ करने का दिया आदेश, माफिया BJP नेता, मधुबन नगर पंचायत अध्यक्ष पति, नगर पंचायत अध्यक्ष आरती मल्ल का पति प्रशांत मल्ल, JCB जब्त, माफिया ने खुद स्वीकारा-‘नहीं है कोई परमिट’, भाजपा नेता के खिलाफ गोरखपुर में भी दर्ज है मुकदमा

➡ वाराणसी- पुलिस कमिश्नर के पीआरओ पर ठगी का आरोप, नौकरी के एवज में 16 लाख रुपए ठगने का आरोप, मैनपुरी की महिला ने दीपक राणावत पर लगाए आरोप, बेटे को नौकरी दिलाने के लिए दिए थे पैसे- महिला, दो पार्ट में 8-8 लाख रुपये पीआरओ को दिए-महिला, पुलिस, अन्य विभाग में नौकरी के बदले ठगी का आरोप, नौकरी दिलाने के लिए ब्याज पर पैसे लिए थे- महिला , CP मोहित अग्रवाल ने मामले में दिए जांच के आदेश

➡लखनऊ में मड़ियांव पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बंद घर में चोरी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान और 71 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इस मामले की और जांच कर रही है।

➡संतकबीरनगर में ट्रक मालिक के साथ 95,000 रुपये की छीनैती हुई है। ट्रक मालिक ने 5 नामजद और 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि कोतवाली पुलिस मामले में लीपापोती करने की कोशिश कर रही है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के नौहट पुलिया के पास हुई है।

➡आगरा में 50 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। महिला आर्थिक तंगी से जूझ रही थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। घटना बाह के दोद पुरा मढ़ैया गांव में हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

➡फर्रुखाबाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचेंगे। वे रानी अहिल्याबाई होल्कर के जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे वे कार्यकर्ताओं से मिलकर पंचायत कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शाम 5 बजे फर्रुखाबाद से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

➡रायबरेली में अतिक्रमण के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। थाने के सामने व्यापारियों ने अतिक्रमण किया है, जिसके कारण सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। बछरावां थाना के आसपास के इलाकों में अतिक्रमण की समस्या गंभीर बन चुकी है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

➡संभल में डकैती में शामिल फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी 25 हजार रुपये का इनामिया बदमाश है। बदमाश करन पर बिजनौर और संभल में 7 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद सोने की ज्वैलरी और तमंचा कारतूस बरामद किए। इससे पहले पुलिस उसके 4 साथियों को जेल भेज चुकी है। यह डकैती बहजोई कोतवाली क्षेत्र के चौपा सोभापुर में हुई थी।

➡कन्नौज में बीसी सखियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मानदेय न मिलने से परेशान बीसी सखियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। बीसी सखियों का आरोप है कि उन्हें जबरन डिवाइस दी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों से जोड़े जाने की मांग की। सीएम से बीसी सखियों ने अपना मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति महीना करने की भी मांग की।

➡आगरा के पनवारी कांड में SC/ST कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें 34 साल बाद अदालत ने 36 आरोपियों को दोषी ठहराया है। 15 अन्य आरोपियों को संदेह के कारण बरी कर दिया गया है। अब 30 मई को दंड मात्र की सुनवाई होगी। यह कांड 21 जून 1990 में पनवारी गांव में हुआ था, जब अनुसूचित जाति की बारात चढ़ाने को लेकर दंगा हुआ था। पनवारी निवासी चोखेलाल जाटव की बेटी की शादी थी, जिसमें सदर के नगला पद्मा से रामदीन की बारात आई थी। जाट समाज के लोगों ने बारात चढ़ने का विरोध किया, जिसके बाद दूसरे दिन अधिकारियों की मौजूदगी में बारात चढ़ाई जा रही थी। हजारों की संख्या में भीड़ मौके पर पहुंची और बवाल बढ़ गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें सोनी राम जाट की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव से लेकर शहर तक हिंसा भड़की, और पनवारी कांड की आग अकोला तक पहुंची थी। अब तक 34 वर्षों में 35 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

➡बस्ती में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे और 12 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप पर अपना बयान दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनसे रिकवरी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि घोटाले में मिलीभगत से आंदोलन हो रहे हैं। निजीकरण के खिलाफ वे बिजली कर्मचारियों का समर्थन करेंगे और आगरा की टोरेंटा कंपनी का उदाहरण भी दिया। टिकैत ने कहा कि बिजली एक जरूरत की चीज है, न कि मुनाफे की। यदि सरकार ढिलाई देने लगेगी, तो मंत्री अपने बयान बदल देंगे, ऐसा उन्होंने चेतावनी दी।

➡मैनपुरी में प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सीएम द्वारा सामूहिक विवाह योजना में किए गए बड़े फैसले पर बयान दिया। उन्होंने बताया कि शादी अनुदान की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने ‘सिंदूर’ को सनातन धर्म में महिलाओं के सम्मान का प्रतीक बताया और मुख्यमंत्री द्वारा sindoordani देने के फैसले का स्वागत किया।

➡मेरठ में शाहजहांपुर नगर पंचायत के चेयरमैन वसीउर्रहमान और उनके दो भाइयों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में वारंट जारी किया गया है। यह मुकदमा 2016 में दर्ज किया गया था। अदालत ने पुलिस को आदेश दिया है कि आरोपियों को 13 जून तक कोर्ट में पेश किया जाए। वसीउर्रहमान शाहजहांपुर नगर पंचायत के चेयरमैन हैं।

➡बहराइच में SP कार्यालय के गेट पर महिलाओं ने धरना दिया है। बुजुर्ग मां अपनी 2 बेटियों के साथ धरने पर बैठी हैं और दबंग व्यक्ति पर जबरन उनकी जमीन कब्जाने का आरोप लगा रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को समझाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना जारी है। पीड़िता कैसरगंज के रसूलाबाद गांव की रहने वाली है, और यह घटना कोतवाली नगर के SP ऑफिस गेट के पास हुई है।

➡मिर्जापुर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है। एक चोर ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और 2 लाख रुपये के गहने चुरा लिए। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है। शॉप के मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है और मामला लालगंज थाना क्षेत्र के बाजार का है।

Related Articles

Back to top button