उत्तरप्रदेश
Trending

5 जून को होगी एक और प्राण प्रतिष्ठा। तैयारी शुरू… 28.05.2025

चंपत राय

अयोध्या।
5 जून को होगी एक और प्राण प्रतिष्ठा। तैयारी शुरू।

5 जून को सुबह 11:25 से 11:40 के बीच राम दरबार समेत सभी 8 मूर्तियों की होगी प्राण प्रतिष्ठा।

गंगा दशहरा पर की जा रही है प्राण प्रतिष्ठा।अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगी प्राण प्रतिष्ठा।

काशी के विद्वान पंडित जयप्रकाश 101 वैदिक आचार्य के साथ संपन्न कराएंगे प्राण प्रतिष्ठा।

3 जून से शुरू होगा अनुष्ठान। 3 जून को यज्ञ मंडप पूजन अग्नि स्थापना का अनुष्ठान। 4 जून को विभिन्न अधिवास पालकी यात्रा का आयोजन।

मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विभिन्न परंपराओं के संत धर्म आचार्य सहित आरएसएस विश्व हिंदू परिषद व राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य रहेंगे मौजूद।

2 जून को शाम 4:00 बजे मातृ शक्तियां निकालेगी जल कलश यात्रा।सरयू के पुराने आरती स्थल से शुरू होगी जल कलश यात्रा। श्रृंगरहाट हनुमानगढ़ी दशरथ महल होते हुए राम मंदिर के यज्ञ मंडप पर पहुंचेगी जल कलश यात्रा।

इससे पहले भगवान राम लला की प्रतिष्ठा हुई थी 22 जनवरी 2024 को।

अब एक और प्राण प्रतिष्ठा 5 जून को।

Related Articles

Back to top button