गोंडा : तेज रफ्तार कार ने छीनी परिवार की खुशियां, पति की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल, अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरी निवासी श्रीमती कोमल पत्नी विशेश्र कुमार उर्फ विशेषर ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 21 मई 2025 को वह अपने पति विशेश्र कुमार उर्फ विशेषर पुत्र झगरू, चचेरे जेठ बाबूराम पुत्र गोलरे और उनकी पुत्री काजल पुत्री बाबूराम के साथ मोटरसाइकिल संख्या DL95Y4124 से खरथरी स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही वह लोग करनैलगंज रोड पर ककरहा के पास पहुंचे, तभी दोपहर करीब 1 बजे करनैलगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या UP32PL4309 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विशेश्र कुमार और काजल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल गोण्डा और फिर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया। इलाज के दौरान 25 मई 2025 की रात्रि में विशेश्र कुमार की मौत हो गई। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम सेमरी निवासी श्रीमती कोमल पत्नी विशेश्र कुमार उर्फ विशेषर की तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।