गोंडा : घर के रास्ते को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में महिला और युवक भी घायल

गोंडा (परसपुर) : थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम बिहुरी बसन्तपुर में घर के रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति के साथ-साथ उसकी पत्नी और बेटे को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना 25 मई 2025 को घटित हुई जिसकी सूचना उसी दिन थाना परसपुर में दी गई। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी राम सबेरे पुत्र बाबू लाल ने थाने पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि विपक्षीगण दातादीन पुत्र बाबू लाल, बाबू पुत्र रामचन्द्र ने घर का रास्ता बंद करने को लेकर पहले गाली-गलौज की और फिर प्रार्थी के साथ मारपीट की। शोरगुल सुनकर जब प्रार्थी की पत्नी पूनम देवी और उनका बेटा दीपक कुमार बचाने आए तो विपक्षीगण ने उनके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। प्रार्थी के अनुसार इस घटना में उन्हें तथा उनके परिवार को चोटें आई हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।